Kangana Ranaut rakhi celebration
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मनाली में हैं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें वे और उनकी बहन रंगोली चंदेल भाई अक्षत के साथ फोटो पोज दे रही हैं. साथ ही कंगना ने भाई के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अक्षत जैसा भाई पाकर अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं. इसके साथ ही कंगना रनौत ने पोस्ट में भाई अक्षत के साथ अपने बचपन के किस्से भी साझा किये |
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर भाई अक्षत से जुडे़ किस्से साझा हुए लिखा, “प्रिय अक्षत, जब हम बच्चे थे तो पापा आपके लिए प्लास्टिक की बंदूक और मेरे लिए साइकिल लाए थे. मैं आपकी बंदूक से खेलती थी और आप मेरी साइकिल चलाते थे. मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है और साथ में हमारा कोई भी नीरस क्षण नहीं है |
मुझे मालूम है कि मैंने अपने दुश्मनों को आपकी पहुंच से परे चुना है. लेकिन मैंने आपको बेबस देखा है, जब-जब उन्होंने मुझे परेशान किया है. मैंने आपके छिपे हुए आंसू देखे हैं. जब-जब मैंने सिस्टम को चुनौती दी है तो मां-पापा ने मुझे डांटा है और काफी शोर भी किया है, लेकिन आपको कभी नहीं भूली, जो उनके पीछे खड़े होकर संघर्ष करते हैं.”
कंगना ने आगे लिखा “जब भी आप मेरे ट्रेलर पर आए कमेंट्स पढ़ते हो तो मैं आपकी सराहना करती हूं, लेकिन मुझे इस चीज से नफरत है कि जब मेरी फिल्म की अच्छी ओपनिंग नहीं होती और आपको गुस्सा आता है. इन सबमें से मुझे सबसे ज्यादा पसंद यह है कि आपने यह कभी नहीं दिखाया कि आप मेरा कितना ख्याल रखते हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मैं आपके जैसा भाई पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं ” |कंगना की यह राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं |
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…