67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार को विज्ञान भवन में किया गया था. इस समारोह में फिल्म स्टार कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी से लेकर तमिल सुपरस्टार धनुष को भी सरकार ने बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित किया गया है. इनसे पहले भी कई सेलेब्स को नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया है तो आइये जानते है किन किन सेलेब्स को नेशन अवार्ड मिल चुका है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. कंगना रनौत का यह चौथा अवार्ड है इससे पहले तीन बार कंगना को नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया है. सबसे पहले 2008 में रिलीज फिल्म फैशन के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद 2014 में क्वीन फिल्म के लिए वे बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं. 2014 के बाद 2015 में भी कंगना ने बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में जीत हासिल की. उन्हें 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया था.
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है. मनोज ने साल 2018 में आयी फिल्म भोंसले के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया इससे पहले उनको साल 1998 की फिल्म सत्या के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. इसके बाद 2003 में आई पिंजर के लिए मनोज को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा जा चुका है.
धनुष (Dhanush)
साउथ के सुपर स्टार धनुष को भी नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया है. धनुष को फिल्म ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है. इससे पहले भी साल 2011 में धनुष को नेशनल अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के बिग बी को भी नेशनल अवार्ड मिल चुका है. अमिताभ बच्चन को नेशनल अवॉर्ड में अपनी बेस्ट एक्टिंग के लिए चार बार सम्मानित किया जा चुका है। जिन चार फिल्मों के लिए अमिताभ को चार बार नेशनल अवॉर्ड मिला है वो हैं साल 1990 में मुकुल एस आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अग्निपथ और साल 2009 में आर बाल्कि के निर्देशन में रिलीज हुई फिल्म पा। साल 2005 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैक और साल 2015 में सूजीत सरकार के निर्देशन में आई फिल्म पीकू के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है. साल 2011 में आई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए विद्या बालन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2008 में प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘फैशन’ में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जा चुका है।
तबु (Tabu)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु भी इस अवार्ड को अपने नाम कर चुकी है. तबु को साल 2001 में आई फिल्म ‘चांदनी बार’ में मुमताज के किरदार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
श्रीदेवी (Shridevi)
बॉलीवुड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को भी ये अवार्ड मिल चूका है लेकिन श्रीदेवी को जब ये अवार्ड मिला तब वो इस दुनिया में नहीं थी. उन्हें मरणोपरांत नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.