पद्म पुरस्कार 2020 का समारोह 8 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजन हुआ था इस समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अन्य क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाली तमाम हस्तियो को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया था. तो आइये जानते हैं कि बॉलीवुड में किन सेलेब्स को पद्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
इस समारोह मे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार के मिलने से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सरकार और लोगों का आभार व्यक्त किया था. हाल ही मे कंगना को उनकी फिल्म पंगा और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था.
एकता कपूर (Ekta Kapoor)
टीवी की पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. पद्मश्री मिलने पर एकता कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अभार व्यक्त किया था.
करण जौहर (Karan Johar)
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया था. इस खुशी के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने सरकार और लोगों का धन्यवाद किया था. वही इस मौके पर करण ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि काश उनके पिता होते तो वह भी इस यादगार पल को देखने के बाद खुश होते.
अदनान सामी (Adnan Sami)
सिंगर और कंपोजर अदनान सामी को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. अवार्ड सेरेमनी में अदनान सामी मौजूद थे। इस दौरान सिंगर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं, जो उनके लिए काफी खुश नजर आईं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को साल 1984 मे सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने बॉलीवुड मे 200 से अधिक फिल्में की हैं.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को साल 2000 मे सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था.
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान को फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्म में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2003 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था.
अनुपम खेर (Anupam Kher)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को उनकी पॉपुलर फिल्में वन डे: जस्टिस डिलेवर्ड, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, होटल मुंबई आदि के लिए साल 2004 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड पर राज करने वाले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. शाहरुख खान ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें 2005 में ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है. फैशन फिल्म में दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली प्रियंका को साल 2016 में पद्म श्री अवॉर्ड भी मिला।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)\
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को भी इस सम्मान से सम्म्मानित किया जा चुका है. अक्षय को पद्मश्री सम्मान हासिल करने के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। अक्षय कुमार को साल 2009 में ये सम्मान मिला था।
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को भी पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. ऐश्वर्या राय को साल 2009 में, भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को साल 2010 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, वही इस अवार्ड की वजह से सैफ अली खान विवादों में घिरे थे कहा गया था कि सैफ अली खान ने इस अवार्ड को खरीदा था ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि सैफ खुद इस सम्मान को लौटाने के लिए तैयार हो गए थे.
इरफान खान (Irrfan Khan)
दिवंगत एक्टर इरफान खान को साल 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
काजोल (Kajol)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को भी ये सम्मान दिया जा चुका है. काजोल को साल 2011 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को भी पद्मश्री मिल चुका है. साल 2014 में विद्या को इस अवार्ड से नवाज़ा गया था.
सरिता जोशी (Sarita Joshi)
पॉप्युलर ऐक्ट्रेस सरिता जोशी को कला और थिएटर के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया था.
एसपी बालासुब्रमण्यम (S. P. Balasubrahmanyam)
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को भी पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया था. आपको बता दे की एसपी बालासुब्रमण्यम अब इस दुनिया में नहीं है मरणोपरांत एसपी बालासुब्रमण्यम को पद्म विभूषण से नवाजा गया.
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)
बॉलीवुड निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और संगीत निर्देशक संजय लीला भंसाली को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.