Entertainment News

कंगना रनौत से शाहरुख खान तक इन सेलेब्स को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया

पद्म पुरस्कार 2020 का समारोह 8 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजन हुआ था इस समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अन्य क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाली तमाम हस्तियो को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया था. तो आइये जानते हैं कि बॉलीवुड में किन सेलेब्स को पद्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut was honored with the padma shri award

इस समारोह मे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार के मिलने से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सरकार और लोगों का आभार व्यक्त किया था. हाल ही मे कंगना को उनकी फिल्म पंगा और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था. 

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

Ekta Kapoor was honored with the padma shri award

टीवी की पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. पद्मश्री मिलने पर एकता कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अभार व्यक्त किया था. 

करण जौहर (Karan Johar)

Karan Johar was honored with the padma shri award

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया था. इस खुशी के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने सरकार और लोगों का धन्यवाद किया था. वही इस मौके पर करण ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि काश उनके पिता होते तो वह भी इस यादगार पल को देखने के बाद खुश होते. 

अदनान सामी (Adnan Sami)

Adnan Sami was honored with the padma shri award

सिंगर और कंपोजर अदनान सामी को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. अवार्ड सेरेमनी में अदनान सामी मौजूद थे। इस दौरान सिंगर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं, जो उनके लिए काफी खुश नजर आईं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan was honored with the padma shri award

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को साल 1984 मे सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने बॉलीवुड मे 200 से अधिक फिल्में की हैं.

हेमा मालिनी (Hema Malini)

Hema Malini was honored with the padma shri award

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को साल 2000 मे सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था.

आमिर खान (Aamir Khan)

Aamir Khan was honored with the padma shri award

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान को फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्म में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2003 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था.

अनुपम खेर (Anupam Kher)

Anupam Kher was honored with the padma shri award

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को उनकी पॉपुलर फिल्में वन डे: जस्टिस डिलेवर्ड, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, होटल मुंबई आदि के लिए साल 2004 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

Shah Rukh Khan was honored with the padma shri award

बॉलीवुड पर राज करने वाले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. शाहरुख खान ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें 2005 में ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra was honored with the padma shri award

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है. फैशन फिल्म में दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली प्रियंका को साल 2016 में पद्म श्री अवॉर्ड भी मिला।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)\

Akshay Kumar was honored with the padma shri award

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को भी इस सम्मान से सम्म्मानित किया जा चुका है. अक्षय को पद्मश्री सम्मान हासिल करने के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। अक्षय कुमार को साल 2009 में ये सम्मान मिला था।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

Aishwarya Rai was honored with the padma shri award

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को भी पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. ऐश्वर्या राय को साल 2009 में, भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

Saif Ali Khan was honored with the padma shri award

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को साल 2010 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, वही इस अवार्ड की वजह से सैफ अली खान विवादों में घिरे थे कहा गया था कि सैफ अली खान ने इस अवार्ड को खरीदा था ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि सैफ खुद इस सम्मान को लौटाने के लिए तैयार हो गए थे.

इरफान खान (Irrfan Khan)

Irrfan Khan was honored with the padma shri award

दिवंगत एक्टर इरफान खान को साल 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

काजोल (Kajol)

Kajol was honored with the padma shri award

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को भी ये सम्मान दिया जा चुका है. काजोल को साल 2011 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

विद्या बालन (Vidya Balan)

Vidya Balan was honored with the padma shri award

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को भी पद्मश्री मिल चुका है. साल 2014 में विद्या को इस अवार्ड से नवाज़ा गया था.

सरिता जोशी (Sarita Joshi)

Sarita Joshi was honored with the padma shri award

पॉप्युलर ऐक्ट्रेस सरिता जोशी को कला और थिएटर के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया था.

एसपी बालासुब्रमण्यम (S. P. Balasubrahmanyam)

S. P. Balasubrahmanyam was honored with the padma shri award

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को भी पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया था. आपको बता दे की एसपी बालासुब्रमण्यम अब इस दुनिया में नहीं है मरणोपरांत एसपी बालासुब्रमण्यम को पद्म विभूषण से नवाजा गया.

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)

Sanjay Leela Bhansali was honored with the padma shri award

बॉलीवुड निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और संगीत निर्देशक संजय लीला भंसाली को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago