celebrities doing farming gardening in their hometown
देश में लगे लॉक डाउन के चलते कई सेलिब्रिटीज मुंबई और शहरो को छोड़कर अपने घर गांव में चले गए थे कंगना रनौत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव, नीना गुप्ता, रुबीना दिलाइक, राधिका मदन सहित कई सेलिब्रिटीज अपने गांव की शुद्ध हवा, साफ़ एनवायरनमेंट में रहते हुए परिवार के साथ काफी एन्जॉय कर रहे है |
राजपाल यादव का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से है. वो इन दिनों अपने गांव आए हुए हैं. वहां वो पूरा प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं राजपाल यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो खेतो में बने टूबवेल में नहाते हुए दिख रहे हे|
कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी को भी खेत में काम करने के बाद हाथ पैर धोते हुए नजर आ रहे थे
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी लॉक डाउन स्टार्ट होते ही अपने घर शिमला हिमाचल प्रदेश चली गई थी कंगना यहाँ अपनी बहन और परिवार के साथ काफी एन्जॉय कर रहे है. रंगोली के घर की हॉउसवार्मिंग पार्टी में भी कंगना शामिल हुई वही हिमाचल प्रदेश के ग्रीन जोन होने वे कंगना परिवार सहित पिकनिक भी एन्जॉय किया
एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों मुंबई से दूर उत्तराखंड के मुक्तेश्वर सागरखेत स्थित अपने पर टाइम एन्जॉय कर रही है प्रकृति की वादियों के बीच अपने घर पर नीना जी कुकिंग, योग, सहित कई अन्य चीज़ो में बिजी रखे हुए है. हलाकि नीना जी मुंबई में अपनी शूटिंग लाइफ को मिस कर रही है लेकिन उन्होंने ये लॉक डाउन पीरियड अपने घर पर काफी अच्छे से एन्जॉय किया
टीवी एक्टर रुबीना दिलाइक अभिनव शुक्ला लॉक डाउन में छूट मिलते ही शिमला स्थित अपने घर चले गए वहा 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने के बाद वो घर से बाहर निकल पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद उठा रहे है । ‘छोटी बहू’ एक्ट्रेस रुबीना इन दिनों छोटे परदे से दूर घर पर पेंटिंग, गार्डनिंग और अपने भाई बहनो के साथ स्पोर्ट्स का आनंद ले रही है यहाँ तक की रुबीना ने कह दिया है की वो इस साल कोई प्रोजेक्ट नहीं करेगी और परिवार के साथ ये वक़्त बिताएगी
ऐक्ट्रेस राधिका मदान मुंबई से दिल्ली अपने घर पहुंच चुकी हैं और जमकर मस्ती कर रही हैं।दिल्ली पहुंचकर उन्होंने 14 दिन के लिए खुद को होम-क्वारंटाइन कर लिया था राधिका इस समय बारिश को इंजॉय कर रही हैं म्यूजिक भी सिख रही है ।
जाने-माने एक्टर, होस्ट और सिंगर अन्नू कपूर लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही बदलापुर स्थित फार्महाउस पर थे. इस दौरान अन्नू जी अपने फार्महाउस पर क्रिएटिव टीम के साथ मौजूद थे और काफी काम भी किया तक़रीबन 80 दिनों तक फार्महाउस पर रहने के बाद अब नए टीवी शो ‘अनुपमा’ की शूटिंग के लिए मुंबई लौट आये है |
अर्पिता खान आयुष शर्मा लॉक डाउन में छूट मिलते ही अपने दोनों बच्चो सहित, हिमाचल प्रदेश में मंडी स्थित अपने पर पहुंच गए यहाँ आयुष शर्मा परिवार के साथ सुहाने मौसम और ट्रैकिंग का मजा ले रहे है
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…