बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. कनिका ने 20 मई को लंदन में अपने एनआरआई बिजनेसमैन मंगेतर गौतम संग सात फेरे लिए है। ये कनिका की दूसरी शादी थी इससे पहले कनिका ने साल 1997 में एनआरआई बिजनेसमैन राज से शादी की थी. कनिका आज बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है तो आइये आज जानते है कनिका के जीवन का सफर कैसा रहा.
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का जन्म 21 अगस्त 1978 को लखनऊ उत्तर-प्रदेश में हुआ था. कनिका कपूर का परिवार लखनऊ का रहना वाला हैं, हालांकि वर्तमान में वह लंदन में रह रही है. कनिका के पिता राजीव कपूर कि एक बिज़नसमैन है, कनिका की माता एक बुटीक की ओनर हैं. वही कनिका के एक बड़े भाई है जो लन्दन में एक कंपनी के मालिक हैं.
सिंगर कनिका कपूर को बचपन से ही गाने और डांस करने का बहुत शौक था, गायिका होने के साथ साथ कनिका एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर भी हैं. वही कनिका ने अपने गायन की शिक्षा वाराणसी के क्लासिकल म्यूजिक कंपोजर ‘गणेश प्रसाद मिश्रा’ से प्राप्त की है. कनिका ने 11 साल की उम्र में ‘आल इंडिया रेडियो’ प्लेटफार्म के ज़रिए अपने गायन करियर की शुरुआत की थी.
कनिका कपूर पंजाबी तथा सूफी लोकगीतों की गायिका हैं. कनिका ने अपना पहला संगीत विडियो ‘जुगनी जी’ साल 2012 में रिलीज़ किया था ये गाना डीआर. ज्यूस द्वारा निर्मित था. बॉलीवुड में कनिका को सनी लियोनी की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में बेबी डॉल प्रसिद्धि मिली थी. कनिका का ये गाना लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था. इसके बाद कनिका ने बॉलीवुड में लवली एंड कमली, चिट्टियां कलाइयां, छिल गए नैना, देसी लुक, नचां फर्राटे जैसे कई हिट गाने दिए.
कनिका कपूर ने साल 1997 में एनआरआई बिजनेसमैन राज चंदोक से महज 18 साल की उम्र में शादी की थी. शादी के बाद कनिका और राज के तीन बच्चे हुए. लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और कनिका ने राज से साल 2012 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद कनिका ने अपने तीन बच्चों का अकेले ही पालन पोषण किया. वही अब साल 2022 में 43 साल की उम्र में कनिका ने 20 मई को अपने एनआरआई बिजनेसमैन मंगेतर गौतम से लंदन में दूसरी शादी रचाई है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है. कनिका और गौतम ने एक दूसरे को एक साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया. इस शादी में कनिका के बच्चे भी शामिल हुए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…