Kanika Kapoor to Kamya Punjabi, these celebs children attended their marriage know the reaction of the children
बॉलीवुड में स्टार्स की रियल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही होती है। यहां आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है. वही रिश्ते टूटने के बाद कई सेलेब्स ऐसे है जो किसी और के साथ नए रिश्ते बना कर ज़िंदगी में आगे बढ़ने लगते है. कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने पहली पत्नी से बच्चे होते हुए दूसरी शादी की ऐसे में इन सेलेब्स के बच्चे भी इनकी दूसरी शादी में ख़ुशी ख़ुशी शामिल हुए. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स के बच्चे उनकी दूसरी शादी में शामिल रहे.
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर अनुसार जल्द ही एनआरआई बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी करने वाली हैं। ये शादी कनिका कपूर की दूसरी शादी है। इससे पहले कनिका ने एनआरआई राज चंदोक से महज 18 साल की उम्र में साल 1997 में शादी की थी। शादी के बाद कपल के तीन बच्चे हुए, जिनके नाम अयाना, समारा और युवराज हैं। हालांकि, शादी के 15 साल बाद साल 2012 में कनिका और राज 2012 अलग हो गए थे। तब से कनिका अपने तीनों बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं. वही कनिका की दूसरी शादी में उनके तीनों बच्चें भी शामिल होने वाले है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ ने खुद से कई साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी. शादी के बाद सैफ दो बच्चो सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पिता बने. लेकिन कुछ समय बाद सैफ और अमृता ने एक दूसरे के साथ रिश्ता खत्म कर अगले होने का फैसला किया. अमृता से अलग होने के बाद सैफ को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सैफ करीना की शादी में उनके दोनों बच्चे भी शामिल हुए थे इतना ही नहीं सारा ने बताया था कि अमृता सिंह ने सैफ की शादी के लिए सारा को खुद तैयार किया था.
दीया मिर्जा और वैभव रेखी 15 फरवरी को एक दूसरे के साथ दूसरी शादी की है. पहली शादी से वैभव को एक बेटी है, जो अपने पिता की दूसरी शादी में एक खास अंदाज के साथ पहुंची थी. वैभव की पहली पत्नी सुनैना की बेटी समायरा शादी के दिन हाथ में एक छोटा बैनर लिये नज़र आयी थी, जिस पर लिखा था पापा की बेटी. समायरा अपने पापा की शादी में काफी खुश भी नज़र आयी. वही वैभव की बेटी दीया के साथ भी काफी घुली मिली है दीया अक्सर समायरा के साथ तस्वीरें शेयर करती है.
काम्य पंजाबी ने अपने बॉयफ्रेंड शलभ डंग से दूसरी शादी की थी. इससे पहले काम्य ने साल 2003 में बंटी नेगी से पहली शादी की थी और पहली शादी से काम्य एक बेटी की माँ है. काम्य की दूसरी शादी में उनकी बेटी भी शामिल हुई थी. काम्य ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी को शलभ की कंपनी काफी पसंद आती है और उनकी बेटी इस शादी से बेहद खुश भी थी.
एक्ट्रेस लता सभरवाल की शादी एक्टर संजीव सेठ से हुई थी. संजीव सेठ की ये दूसरी शादी थी. संजीव ने रेशमा टिपनिस संग पहली शादी की थी. संजीव की दूसरी शादी में उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने मिलकर उनकी शादी की तैयारी की थीं। जब संजीव दूसरी शादी कर रहे थे तब उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने शादी में पहुंचकर सारा काम संभाला था।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…