Entertainment News

कॉमेडी के किंग बनने के पहले ऐसे दिखते थे कपिल शर्मा, अब जीते हैं लग्जिरीयस लाइफ

कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा कई दशकों से लोगो को हसांते आ रहे ही. आज यानि 2 अप्रैल को कपिल शर्मा अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है. आज कपिल शर्मा दर्शकों का मनोरंजन कर बुलंदियों को हासिल कर चुके है. मगर इस बुलंदियों को हासिल करना कपिल शर्मा के लिए आसान नहीं था. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कपिल शर्मा ने ज़िंदगी की कई मुसीबतों को पार किया और अब टेलीविज़न और बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम बन गए.

Kapil Sharma is celebrating his 40th Birthday

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्म  2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब में हुआ था. शयद ही उनके फैंस इस बात को जानते हो कि कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह हैं। मुंबई में अपना करियर शुरू करने से और सेलिब्रिटी बनने से पहले कपिल शर्मा ने थियेटर कलाकार के तौर पर लंबा संघर्ष किया है. जब वह दसवीं क्लास में थे तब वह एक पीसीओ में पॉकेट मनी के लिए नौकरी करते थे, इतना ही नहीं घर को चलाने के लिए कपि‍ल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया था.

कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को जीतकर की. कपिल शर्मा ने इस शो को जीतकर 10 लाख रुपये इनाम अपने नाम किया था. इसके बाद कपिल ने कई सारे शो किए और करीब 30 लाख रुपये कमा लिए. इन इनाम में जीते पैसो से कपिल शर्मा ने अपनी बहन की शादी करवाई थी. कपिल शर्मा ने हिंदी सहित कई पंजाबी शो में भी काम किया और कुल 9 लाफ्टर शो जीते थे.

Kapil sharma’s life before becoming the king of comedy

इसके बाद कपिल ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के साथ जब अपना शो शुरू किया यह शो उनके खुद के ही बैनर K9 के प्रोडक्शन्स में बना है. यह शो बहुत बड़ा हिट शो बन गया और कपिल को इस शो से काफी कामयाबी मिली. कुछ विवादों के कारण य़ह शो बंद हो गया जिसके बाद एक बाद फिर य़ह शो सोनी चैनल पर द कपिल शर्मा शो के नाम से प्रसारित किया गया और दर्शकों द्बारा इसे उतना ही प्यार मिला. 

वही कपिल शर्मा के जन्मदिन पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कपिल ने जब से अपना कॉमेडी का सफर शुरू किया है तब से लेकर अब तक उनके लुक में काफी बदलाव आया है. पहले की तस्वीर मे कपिल काफी सिंपल नजर आए जब कि आज के समय मे कपिल शर्मा बेहद हैंडसम दिखते है पहले के कपिल शर्मा और आज के कपिल शर्मा को पहचान पाना काफी मुश्किल है. 

Kapil sharma now lives a luxurious life with family

आज कपिल शर्मा बेहद अच्छी लाइफ स्टाइल मे जीते है. कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. कपिल शर्मा के दो बच्चे है एक बेटी है जिसका नाम है अनायरा और हाल ही मे कपिल शर्मा दूसरी बार बेटे के पिता बने. हालांकि अभी तक बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago