Kapil sharma's life before becoming the king of comedy, now lives a luxurious life
कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा कई दशकों से लोगो को हसांते आ रहे ही. आज यानि 2 अप्रैल को कपिल शर्मा अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है. आज कपिल शर्मा दर्शकों का मनोरंजन कर बुलंदियों को हासिल कर चुके है. मगर इस बुलंदियों को हासिल करना कपिल शर्मा के लिए आसान नहीं था. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कपिल शर्मा ने ज़िंदगी की कई मुसीबतों को पार किया और अब टेलीविज़न और बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम बन गए.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब में हुआ था. शयद ही उनके फैंस इस बात को जानते हो कि कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह हैं। मुंबई में अपना करियर शुरू करने से और सेलिब्रिटी बनने से पहले कपिल शर्मा ने थियेटर कलाकार के तौर पर लंबा संघर्ष किया है. जब वह दसवीं क्लास में थे तब वह एक पीसीओ में पॉकेट मनी के लिए नौकरी करते थे, इतना ही नहीं घर को चलाने के लिए कपिल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया था.
कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को जीतकर की. कपिल शर्मा ने इस शो को जीतकर 10 लाख रुपये इनाम अपने नाम किया था. इसके बाद कपिल ने कई सारे शो किए और करीब 30 लाख रुपये कमा लिए. इन इनाम में जीते पैसो से कपिल शर्मा ने अपनी बहन की शादी करवाई थी. कपिल शर्मा ने हिंदी सहित कई पंजाबी शो में भी काम किया और कुल 9 लाफ्टर शो जीते थे.
इसके बाद कपिल ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के साथ जब अपना शो शुरू किया यह शो उनके खुद के ही बैनर K9 के प्रोडक्शन्स में बना है. यह शो बहुत बड़ा हिट शो बन गया और कपिल को इस शो से काफी कामयाबी मिली. कुछ विवादों के कारण य़ह शो बंद हो गया जिसके बाद एक बाद फिर य़ह शो सोनी चैनल पर द कपिल शर्मा शो के नाम से प्रसारित किया गया और दर्शकों द्बारा इसे उतना ही प्यार मिला.
वही कपिल शर्मा के जन्मदिन पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कपिल ने जब से अपना कॉमेडी का सफर शुरू किया है तब से लेकर अब तक उनके लुक में काफी बदलाव आया है. पहले की तस्वीर मे कपिल काफी सिंपल नजर आए जब कि आज के समय मे कपिल शर्मा बेहद हैंडसम दिखते है पहले के कपिल शर्मा और आज के कपिल शर्मा को पहचान पाना काफी मुश्किल है.
आज कपिल शर्मा बेहद अच्छी लाइफ स्टाइल मे जीते है. कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. कपिल शर्मा के दो बच्चे है एक बेटी है जिसका नाम है अनायरा और हाल ही मे कपिल शर्मा दूसरी बार बेटे के पिता बने. हालांकि अभी तक बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…