Karan Mehra and Nisha Rawal's happy life becamed worst, marriage is falling apart
टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं करन मेहरा। टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करन मेहरा ने घर घर में एक आदर्श पति और बेटे के तौर पर पहचान बनाई है. आदर्श पति के तौर पर नज़र आने वाले करन पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए करण मेहरा को गिरफ्तार किया है. खबरों के अनुसार कल की रात दोनों के बीच बहस हुई और इसके बाद एक्टर ने गुस्से में पत्नी को इतना मारा कि उनके माथे पर टांके आए हैं, निशा ने करन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है.
करन और निशा टेलीविज़न के पावर कपल में से एक माने जाते है. उन दोनों के बीच इस तरह मनमुटाव होना काफी शॉकिंग है. दोनों की मुलाकात साल 2008 में फिल्म ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई थी. यह दोनों के बीच दोस्ती हुई, प्यार हुआ और करीब 6 साल डेटिंग के बाद करन और निशा ने 2012 में शादी कर ली. साल 2017 में इस कपल ने बेटे कविश का अपनी दुनिया में स्वागत किया.
निशा रावल एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं, जोकि हिंदी फिल्मो में नज़र आ चुकी है वही निशा कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं, निशा आखिरी बार फिल्म टॉम डिक एंड हैरी रॉक में नज़र आयी थी. निशा टीवी शो “मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की” में अपने सौम्या दीवान नामक किरदार से पॉपुलर हुई थी.
वही बात करे करन की तो करन ने निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद वे एक्टिंग में करियर बनाने मुंबई चले गए। मुंबई जाते ही करण ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करना शुरू कर दिया। उनका पहला सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सुपरहिट रहा. इस शो से करन को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. वही करन ने ‘बिग बॉस 10’ में भी भाग लिया था और निशा के साथ ‘नच बलिए 5’ और ‘किचन चैंपियन 5’ का भी हिस्सा रहे थे।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…