टेलीविज़न हो या बॉलीवुड सेलेब्स के बीच प्यार, ब्रेकअप, पैचअप होना आम बात है. कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल तरीके स बिता रहे है वही कई सेलेब्स सिंगल रह कर खुश है लेकिन कई सेलेब्स ऐसे है जो शादीशुदा रहते हुए एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चला चुके है और इस अफेयर की वजह से इन सेलेब्स की शादियां भी टूटी है. तो आइए आज जानते है किन किन सेलेब्स ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया और इसकी वजह से उनका रिश्ता टूटा.
टीवी के पावर कपल करन मेहरा और निशा रावल के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. कुछ समय पहले निशा ने करन पर मारपीट का इल्जाम लगाया था जिसके बाद पुलिस ने करन को गिरफ्तार कर लिया था. निशा ने एक इंटरव्यू में करन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया था. वही अब हाल ही में करन मेहरा ने निशा रावल के अफेयर का खुलासा किया है. करन ने बताया निशा रावल रोहित साटिया नाम के लड़के को डेट कर रही हैं और ये लड़का निशा का राखी भाई है.
टीवी के पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने पहले श्रद्धा निगम से शादी की जिसके बाद उन्हें एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ। जेनिफर और करण के दिलों का मेल ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुआ था जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन इतना प्यार होने के बाद भी शादी के 2 साल बाद ही करण को बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु से प्यार हो गया. जिसके बाद जेनिफर और करण का तलाक हो गया और करण ने बिपाशा से शादी कर ली.
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया ने 1994 में कोमल से शादी की थी. शादी के 23 साल बाद हिमेश को सोनिया कपूर से प्यार हो गया था. जिसके बाद हिमेश और सोनिया के अफेयर के बाद हिमेश और कोमल का रिश्ता टूट गया और दोनों ने तलाक ले लिया.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी, शादी के 13 सालों के बाद टूटी. सूत्रों के अनुसार शादीशुदा होते हुए भी ऋतिक रोशन एक्ट्रेस कंगना रनौत को डेट कर रहे थे. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की वजह से ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बिच दरार आयी और दोनों का तलाक हुआ.
1998 में अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने लव मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के 18 सालों बाद दोनों ने तलाक लेकर अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. अरबाज़ खान का तलाक होने से पहले उनका नाम जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जोड़ा जाता था. सूत्रों के अनुसार अरबाज़ खान और जॉर्जिया के रिश्तो की वजह से मलाइका और अरबाज़ का तलाक हुआ. तलाक के बाद मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और राइटर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना का रिश्ता भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से टुटा था. फरहान अख्तर ने अधुना से साल 2000 में शादी की थी. फिल्म रॉक ऑन 2 के दौरान फरहान और श्रद्धा कपूर का नाम एक दूसरे से जुड़ने लगा था। दोनों ने कभी इसपर कोई बात नहीं की लेकिन इनके अफेयर के चर्चे खूब उड़े। इसका असर फरहान की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा और अधुना से उनका तलाक 2017 में हो गया। अभी फरहान शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…