Entertainment News

करन मेहरा और हिमांशी पाराशर की तस्वीरें हुई वायरल, फैन्स का फूटा गुस्सा

करन मेहरा और निशा के बीच बढ़ रहे विवादों में अब एक और नाम जुड़ गया है जो कि करन के साथ पंजाबी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ में को स्टार रह चुकी हिमांशी पराशर है. निशा ने करन पर इल्जाम लगाया था कि करन का किसी और लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलरहा है इसी बीच करन और हिमांशी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

निशा ने करन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था जिस के बाद करन ने इस बात को झूठ बताई थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर करन और उनके को स्टार रह चुकी हिमांशी पराशर की शो के शूट की दौरान की कई तस्वीरें वायरल हो रही है वही तस्वीरों को वायरल होते लोगो ने हिमांशी को सोशल मीडिया पर ताना मारना शुरू कर दिया। इस पर हिमांशी ने अपने कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है.

Karan Mehra’s pictures with co-star Himanshi Parashar go VIRAL

वही सोशल मीडिया पर करन मेहरा और हिमांशी पराशर की नजदीकियों को देखकर फैंस को तगड़ा झटका लगा है. वही हिमांशी की कई पोस्ट पर करन के कमेंट भी काफी फैन्स को काफी शॉकिंग लगे बता दे कि. हिमांशी पराशर दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी उम्र महज 21 साल ही है.

Karan Mehra’s comment on Himanshi Parashar’s post

इसके साथ ही बेटे की कस्टडी को लेकर निशा रावल ने अपने बयान में कहा है कि अपने बेटे कविश की कस्टडी वहीं लेंगी। निशा का दावा है कि करन मेहरा अपने बेटे के साथ नहीं रहना चाहते हैं और इसी वजह से वो कविश की जिम्मेदारी खुद लेंगी.

वही करन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि मेरा बेटा कविश अब निशा रावल के साथ बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. पहले मैं खुशी खुशी कविश को निशा के साथ रहने दे रहा था. लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता है. मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे पर कोई इफेक्ट हो. मुझे उसकी चिंता हो रही है. ये जो भी हो रहा है वो देखना काफी दुखद है.

Karan Mehra with co-star Himanshi Parashar pictures go VIRAL

वही इंटरव्यू में करन ने बताया था कि निशा तलाक के बाद काफी पैसे मांग रही थी जो करन दे नहीं सकते थे इसलिए निशा ने उनको सबक सीखाने के लिए खुद को मारा। वही आपको बतादें कि निशा और करण ने साल 2012 में लव मैरिज की थी. दोनों के एक बेटा कविश है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago