टेलीविज़न एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव के लिए साल 2019 बेहद खास रहा।करण पटेल की पत्नी अंकिता ने 14 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया। करण और अंकिता ने अपनी बेटी का नाम मेहर (Mehr) करण पटेल रखा है। जब से करण पटेल के यहां बेटी का जन्म हुआ है तब से उनके फैंस उनकी बेटी की तस्वीर देखने के लिए काफी बेताब हैं।
वैसे तो एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने पहले भी बेटी के साथ कई बार तस्वीर शेयर की है लेकिन इनमे से किसी भी तस्वीर में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। क्वारंटाइन के इस समय में करण पटेल अपनी फॅमिली के साथ घर पर ही समय बिता रहे है और ऐसे में पहली बार पुरे पटेल परिवार की तस्वीर भी सामने आई है।तस्वीर में क्यूट मेहर अपने पापा करण पटेल की गोद में नजर आ रही हैं। मां अंकिता भार्गव भी साथ में नजर आ रही हैं।
हाल ही में अंकिता भार्गव एक्टर शालीन भनोट के साथ लाइव चैट पर बात कर रही थी इसी दौरान करण पटेल भी वह मौजूद थे शालीन के कहने पर करण बेटी मेहर को गोद में ले कर उसकी थोड़ी सी झलक दिखते थे यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
बेटी के जन्म के बाद करण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी. गौरतलब है कि पिछले साल अंकिता का मिसकैरिज हो गया था। इस घटना के बाद से दोनों इस नए मेहमान के लिए ज्यादा सतर्क रहने लगे थे वे इस बात पर मिडिया अटेंशन नहीं चाहते थे।
करण और अंकिता 3 मई 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे शादी के 4 साल बाद दोनों माता-पिता बन कर बेहद खुश हैं।
वर्कफ्रंट पर करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर सीरियल ये है मोहब्बतें हाल ही में ऑफ एयर हुआ है इसके अलावा करण पटेल ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी हिस्सा लिया जिसका प्रसारण अभी टेलीविज़न पर चल रहा है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…