Karan Patel arrives in Maldives for holiday, first trip with daughter
नए साल पर सेलेब्स कही ना कही वेकेशन पर जाते रहते है, इस साल भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने नए साल का जश्न मनाने वेकेशन पर निकले थे. अब हाल ही में ये है मोहब्बते शो के रमन भल्ला यानि करण पटेल भी अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर निकले है.
सोशल मीडिया पर करण पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमे उन्हें अपनी वाइफ और बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, करण पटेल अपनी फैमिली के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने पहुंचे है. एयरपोर्ट पर स्पॉट की वीडियो में देखा गया कि करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता और बेटी मेहर के साथ एयरपोर्ट में एंट्री ले रहे हैं। करण अपना पूरा लगेज लेकर आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं, अंकिता गोद में बेटी मेहर को लिए हुए हैं। इस दौरान मां और बेटी दोनों ने ही व्हाइट कलर का टॉप और ब्लैक जींस कैरी की हुई है, जिसमें दोनों काफी स्टनिंग लग रही हैं.
आपको बतादे की बेटी का पहला ट्रिप है. करण की वाइफ अंकिता ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे करण और उनकी बेटी भी थी फोटो शेयर कर अंकिता ने लिखा : मेहर का पहला ट्रिप 2021 मैं पहले से ही आपसे प्यार करती हूँ. साथ ही मालदीव की कुछ वीडियो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. फैंस को अब इस कपल के वेकेशन फोटोज का इंतज़ार है.
आपको बता दे कि टीवी एक्टर करण पटेल और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव की शादी 3 मई 2015 को हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों ने मिलकर अपने घर में एक नन्ही परी का स्वागत किया था, उनकी बेटी का नाम है मेहर पटेल। उनकी बेटी एक साल की हो चुकी है हाल ही में करण ने अपनी बेटी का चेहरा अपने फैंस को दिखाया था जिसका सभी को काफी बेसब्री से इंतज़ार था।
करण पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है लेकिन बेटी के एक साल के होने तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया था वो बेटी के साथ कई फोटो शेयर कर चुके है लेकिन सब में उनकी बेटी का फेस हाईड ही था पर फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है मेहर की तस्वीरें जब सामने आयी थी तब वो खूब वायरल हुई थी फैंस ने मैहर पर खूब प्यार बरसाया था मेहर बेहद क्यूट है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…