सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का किरदार निभा चुके एक्टर करण पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते है. करन पिछले साल एक बेटी के पिता बने थे. करन और उनकी वाइफ ने पिछले साल अपनी बेटी मेहर का अपनी ज़िंदगी में स्वागत किया था. करन ने अभी ताकि भी अपनी बेटी मेहर का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था.
करन की बेटी मेहर के एक साल का हो जाने के बाद भी फैंस करन की लाड़ली बेटी का चेहरा देखने का इंतज़ार कर रहे थे. करन अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरें इंस्टग्राम पर पोस्ट करते थे लेकिन उसमे मेहर का चेहरा नही दिखता था. लेकिन हाल ही में करन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की यह उनकी बेटी मेहर के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर है और इस तस्वीर के बाद फैंस का इंतज़ार भी खत्म होगया है. करन ने आखिरकार अब अपनी बेटी का चेहरा अपने फैंस को दिखा दिया है.
इस तस्वीर में करन पटेल अपने बेटी के साथ मस्ती करते नदिख रहे है, मेहर जमीन पर बैठी अपने पापा को देख रही है. तस्वीर में मेहर की स्माइल बड़ी ही क्यूट लग रही है. करन पटेल को देखकर लग रहा है कि वो अपने खाली समय में अपनी बेटी के साथ कितनी शैतानियां करते हैं. वही इस फोटो को शेयर करते हुए करन ने कैप्शन में लिखा: ‘जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं मुझे केवल मेरा प्यार नजर आता है. मेरी बेटी रब दी मेहर है.’
फैंस इस फोटो पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे है, साथ ही इस पिक पर अपना प्यार बरसा रहे है. साथ ही फैंस को करन पटेल और मेहर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है जिस वजह से करन की यह पिक सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. साथ ही फैंस का मानना है कि यह बेटी और पिता की जोड़ी बेस्ट है.
वही इस पिक के बाद अंकिता भार्गव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फॅमिली फोटो शेयर की जिसमे करन, मेहर, अंकिता और उनका डॉग नज़र आ रहा है. इस फोटो के साथ अंकिता ने कैप्शन लिखा: यह हम है, मैं कल ही एक मिनी हार्ट अटैक से उभरी जब करन ने मुझे एक शॉकिंग सरप्राइज दिया और मेहर की फोटो पोस्ट की. साथ ही अंकिता ने फैंस को धन्यवाद भी कहा. इस साल के लिए आप सभी के आशीर्वाद, धैर्य और दयालुता के लिए आप सभी का धन्यवाद.
बता दें कि करन पटेल की बेटी मेहर एक साल की हो चुकी है. कुछ समय पहले ही करण पटेल ने अपनी बेटी का जन्मदिन सेलीब्रेट किया था. करन पटेल ने साल 2015 में एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी की थी. मेहर इस कपल की पहली बेटी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…