Entertainment News

करन पटेल ने फैंस को पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, फैंस कमेंट कर दे रहे रिएक्शन

सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का किरदार निभा चुके एक्टर करण पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते है. करन पिछले साल एक बेटी के पिता बने थे. करन और उनकी वाइफ ने पिछले साल अपनी बेटी मेहर का अपनी ज़िंदगी में स्वागत किया था. करन ने अभी ताकि भी अपनी बेटी मेहर का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था.

Karan Patel shows daughter’s face for the first time

करन की बेटी मेहर के एक साल का हो जाने के बाद भी फैंस करन की लाड़ली बेटी का चेहरा देखने का इंतज़ार कर रहे थे. करन अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरें इंस्टग्राम पर पोस्ट करते थे लेकिन उसमे मेहर का चेहरा नही दिखता था. लेकिन हाल ही में करन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की यह उनकी बेटी मेहर के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर है और इस तस्वीर के बाद फैंस का इंतज़ार भी खत्म होगया है. करन ने आखिरकार अब अपनी बेटी का चेहरा अपने फैंस को दिखा दिया है.

इस तस्वीर में करन पटेल अपने बेटी के साथ मस्ती करते नदिख रहे है, मेहर जमीन पर बैठी अपने पापा को देख रही है. तस्वीर में मेहर की स्माइल बड़ी ही क्यूट लग रही है. करन पटेल को देखकर लग रहा है कि वो अपने खाली समय में अपनी बेटी के साथ कितनी शैतानियां करते हैं. वही इस फोटो को शेयर करते हुए करन ने कैप्शन में लिखा: ‘जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं मुझे केवल मेरा प्यार नजर आता है. मेरी बेटी रब दी मेहर है.’

Mehar Patel’s face revealed for the first time

फैंस इस फोटो पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे है, साथ ही इस पिक पर अपना प्यार बरसा रहे है. साथ ही फैंस को करन पटेल और मेहर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है जिस वजह से करन की यह पिक सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. साथ ही फैंस का मानना है कि यह बेटी और पिता की जोड़ी बेस्ट है.

Ankita Bhargava shared family photo

वही इस पिक के बाद अंकिता भार्गव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फॅमिली फोटो शेयर की जिसमे करन, मेहर, अंकिता और उनका डॉग नज़र आ रहा है. इस फोटो के साथ अंकिता ने कैप्शन लिखा: यह हम है, मैं कल ही एक मिनी हार्ट अटैक से उभरी जब करन ने मुझे एक शॉकिंग सरप्राइज दिया और मेहर की फोटो पोस्ट की. साथ ही अंकिता ने फैंस को धन्यवाद भी कहा. इस साल के लिए आप सभी के आशीर्वाद, धैर्य और दयालुता के लिए आप सभी का धन्यवाद.

बता दें कि करन पटेल की बेटी मेहर एक साल की हो चुकी है. कुछ समय पहले ही करण पटेल ने अपनी बेटी का जन्मदिन सेलीब्रेट किया था. करन पटेल ने साल 2015 में एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी की थी. मेहर इस कपल की पहली बेटी है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago