ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव 14 दिसंबर को एक प्यारी सी बेटी के माता पिता बने। पैरंट्स बनने पर अंकिता और करण दोनों ही बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है ।
आपको बता दे बेटी मेहर के जन्म के पहले अंकिता का मिसकैरेज हो गया था। अंकिता भार्गव जून, 2018 में 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के आने की खुशी में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था। यहाँ तक की अंकिता ने मेडिटेशन क्लास, पिलाटे और ज्यादा से ज्यादा वॉक करना भी शुरू कर दिया था ताकि उनकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हो सके। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 20 जून को उनका मिसकैरेज हो गया।
इस घटना के बाद करण और अंकिता ने कभी खुल कर बच्चे की बात नहीं की यहाँ तक की मेहर के जन्म तक उन्होंने किसी को भी अंकिता के दुबारा माँ बनने की खबर किसी को भी नहीं शेयर की थी। लेकिन आज अंकिता ने अपने मिसकैरेज के दुःख को सबके साथ शेयर किया।
अंकिता ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ” तकनीकी रूप से मैंने यह पोस्ट कुछ दिनों पहले लिखा था, लेकिन मुझे इस पोस्ट को लिखने और शेयर करने का साहस जुटाने में समय लगा! यह अब तक का सबसे व्यक्तिगत पोस्ट है जो कभी अब तक लिखा है, इस उम्मीद के साथ कि मैं कम से कम किसी के जीवन में थोड़ा अंतर ला सकू”।
लेकिन पूरे देश में दो से ज्यादा महिलाओं की इंस्टाग्राम पर काउंसलिंग के बाद मुझे एहसास हुआ कि अब सही समय है की में अपने मिसकैरेज के बारे में खुल कर बात करू।इस पुरे वाकिये से मेरा एक्सपीरियंस यही कहता है ” कभी पास्ट को पकड़ कर मत रखो न ही फ्यूचर का इंतज़ार करो बीएस प्रेजेंट को जियो । में आशा करती ही यह आपकी मदद करेगा।
अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा ” 2 साल पहले आज ही के दिन मेरा मिसकैरेज हुआ था ।मेने अपने 20 वीक प्रेगनेंसी का चेकउप करवाया और गायनोकोलॉजिस्ट से मेरे फिट होने और सफर करने का सर्टिफिकेट लिया। में अपनी मम्मी के साथ एक एड की शूटिंग के लिए थइलैंड जा रही थी । में खुश थी एयर हेल्थी भी और बस ऐसे ही मेरा मिसकैरेज हो गया जिसका ना कोई एक्सप्लनेशन था न कोई मेडिकल रीज़न मिला बीएस यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।
Page: 1 2
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…