Entertainment News

बेटियों संग मस्ती करते दिखे करणवीर बोहरा, वीडियो किया शेयर

हाल ही में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा एक बार फिर पिता बन गए है, करणवीर और टीजे सिद्धू ने अपने घर में एक बार फिर से बेटी का स्वागत किया था. इस बेटी से पहले करणवीर और टीजे की दो जुड़वाँ बेटी है.

अपनी जुड़वाँ बेटियों के साथ करण हमेशा खेलते मस्ती करते नज़र आते थे, करण अपनी बच्चियों का काफी ध्यान भी रखते है वही जब से उनकी तीसरी नन्ही परी आयी है तब से करण की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गयी है. करण अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते है और उसका भी खूब दिन रखते है, अपनी छोटी बहन पाकर करण की जुड़वाँ बेटियां भी काफी खुश है.

Karanvir Bohra having fun with his daughters

वही सोशल मीडिया पर करण की एक वीडियो काफी पसंद की जा रही जिसमे वो अपनी तीनो बेटियों के साथ एन्जॉय करते दिख रहे है वही बेला और वियना भी अपनी छोटी बहन पर प्यार बरसा रही है यह वीडियो करणवीर की ट्विन बेबी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है: अब हम बड़ी बहन बन गए है और हम अपने काम को सीरियस ले रहे है साथ ही आगे लिखा है, हमे पता है कि डैड को हमारी हेल्प की ज़रूरत है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.

Karanvir Bohra with his Daughters

टीजे ने अपने बेटी को कनाडा में जन्म दिया था बेटी होने पर करणवीर बोहरा ने बताया था कि हमारे परिवार की यह तीसरी लड़की है और हमने पहले से ही तय किया था की चाहे लड़का हो या लड़की एक ही तरीके से स्वागत करते. अगर लड़का होता तो हमारे घर लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होता. चूँकि यह एक लड़की है तो हमारे घर लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हैं. मैं खुद को सबसे अधिक धन्य मानता हूं. ओम नमः शिवाया। “ हालांकि इस कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा लोगो को नहीं दिखाया है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago