बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज यानि 21 सितम्बर को अपना 41वां जन्मदिन मना रही है. अपने जन्मदिन के मौके पर करीना पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ मालदीव पहुंची है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मालदीव की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे है.
करीना कपूर अपने परिवार के साथ मालदीव में अपना 41वां जन्मदिन मना रही है. करीना ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में करीना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. करीना ने बीते दिन फैंस के साथ ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा मूड 1 और साथ ही ध्यान लगाने वाला इमोजी शेयर किया. वही उसके बाद करीना ने दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मूड 2 इस तस्वीर में खुले बालों में करीना बेहद खूबसूरत नज़र आयी. इसके बाद करीना ने छोटे बेटे जेह की तस्वीर शेयर की हालांकि उनका चेहरा नहीं दिखा इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा फॉरएवर मूड.
वही अपने बर्थडे पर करीना ने पति सैफ अली खान के साथ Beach से एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में सैफ करीना के गले में अपना हाथ डाले पोज़ देते नज़र आये. कई बॉलीवुड सेलेब्स और करीना के फैन्स उन्हें जन्मदिन पर लगातार बधाइयाँ दे रहे है.
करीना ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें, कभी खुशी कभी गम, हीरोइन, गुड न्यूज, थ्री इडियट्स, जब वी मेट, बजरंगी भाई जान, टशन, बॉडीगॉर्ड जैसी कई अन्य फिल्में शामिल हैं। बेबो की अदाकारी को काफी सराहा गया और उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
वही करीना कपूर महंगे बैग्स का शौक रखती है. उनके पास जिमी चू, कैमियो क्लच, टॉड डी बैग और चैनल मिनी जैसे कई महंगे ब्रांड के बैग हैं. बैग्स के सिवा करीना कपूर के कार कलेक्शन भी काफी अच्छा है उनके आपस महंगी व लग्जरी कारें हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू, लेक्सस, टोयोटा लैंड क्रूजर और पोर्शे जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…