बॉलीवुड के सेलेब्स अनलॉक के बाद से ही अपने घर से निकल बाहर कर हॉलीडेज एन्जॉय कर रहे है. वैसे तो मालदीव्स सेलेब्स का हॉलिडे डेस्टिनेशन बना हुआ है लेकिन करीना कपूर खान धर्मशाला में तैमूर और सैफ अली खान के साथ हॉलीडेज मना रही. उनके इस हॉलिडे में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी साथ है. वही करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉलिडे की खूबसूरत फॅमिली फोटो शेयर की है.
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हिमाचल में शूटिंग कर रहे थे. इस कारण करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड मलाइका के साथ धर्मशाला पहुंची. मलाइका करीना अक्सर साथ टाइम करती रहती है इन दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है, ऐसे में साथ धर्मशाला में भी छुट्टियां और दिवाली मनाती नज़र आई. इन दिनों इंटरनेट पर हर जगह इन सभी की छुट्टियों की तस्वीरें वायरल होरही है.
हाल ही में इंटरनेट पर धर्मशाला से इन सभी की वाक करते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें करीना कपूर के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा धर्मशाला की सड़कों पर घूमते नज़र आये. वहां के लोग अपने घर की छत से इनका वीडियो बना रहे थे, वीडियो बनते देख तैमूर नो फोटो चिल्लाने लगे. देखके ऐसा लगता है की वीडियो बनाने से तैमूर को अच्छा नहीं लगा. लेकिन यह वीडियो काफी वायरल हुआ.
वही मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत सी फोटो शेयर की थी जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे थे. साथ ही मलाइका ने करीना और तैमूर के साथ भी पिक्स शेयर करी थी और मलाइका ने इस पिक पर कैप्शन लिखा: पहाड़ों के बीच आनंद. टिमटिम और करीना कपूर. इस पिक्चर को फैंस काफी पसंद भी कर रहे है.
वही अभी करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ और तैमूर के साथ एक बेहद प्यारा फोटो शेयर किया. इस फोटो में तैमूर सैफ के कंधे पर बैठे हुए है और साथ में करीना भी है इस फोटो में तीनो का बैक साइड ही शो होरहा है. इस फोटो की खास बात यह है कि इस पिक को अर्जुन कपूर ने क्लिक किया है. यह फोटो भी काफी वायरल हो रही है साथ ही फैंस भी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे है.
साथ ही आपको बता दे कि करीना कपूर दूसरी बार प्रेगनेंट है और जल्दी ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. ये सेलेब्स धर्मशाला में फॅमिली टाइम स्पेंड कर रहे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…