बॉलीवुड में जब स्टाइलिश कपल की बात आती है तो सैफ अली खान और करीना कपूर का नाम सबसे टॉप पर आता है अपनी फिल्मो के साथ साथ करीना अपने फैशन सेन्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है वाली सैफ अली खान के नवाबी स्टाइल का भी जवाब ही नहीं ।
हाल ही में बॉलीवुड का ये मशहूर कपल मुंबई के महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। ये दोनों यहाँ करीना कपूर के रेडियो शो ‘वॉट वुमन वांट’ के सेकंड सीजन की शूटिंग करने आये थे। इस दौरान सैफ और करीना दोनों ने साथ में पैपराज़ी के लिए खास पोज़ भी दिए।
इस दौरान सैफ अली खान सिंपल लुक में नज़र आए. जबकि करीना कपूर काफी ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई दीं। तस्वीरों में सैफ अली खान काले रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट के साथ रफ़ डेनिम जीन्स में नज़र आए उन्होंने येलो शेड्स लगाए थे। करीना ने नेवी ब्लू वेस्टकोट के साथ लाइट ब्लू बेल बॉटम डेनिम पहना था ।साथ ही उन्होंने नियोन सैंडल्स केरी किये थे। करीना का यह लुक ग्लैमरस और रेट्रो का कॉम्बिनेशन था ।
करीना कपूर का रेडियो प्रोग्राम ‘वॉट वुमन वांट’ के पहले सीजन में करीना महिला सेलेब्स से उनकी जिंदगी के बारे में बात करती थी ।अब इसका दूसरा सेशन शुरू होने वाला है, जिसमें मेल सेलेब्स को बुलाया जाएगा और पहले मेहमान सैफ अली खान हैं। इस दौरान सैफ अली खान करीना के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। कपल ने सोमवार को यह शूट किया है, जो जल्द ही रेडियो पर सुनाया जाएगा।करीना कपूर खान ये शो इश्क एफएम के लिए करती हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करे तो सैफ और करीना दोनों इस वक़्त अपने शेडयूल में व्यस्त है। करीना डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 7’ को जज कर रही यही साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम, तख्त और गुड न्यूज़ में नजर आने वाली है ।वही सैफ अली खान आने वाली फिल्म ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है जो 18 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है । इसके अलावा सैफ अली खान जवानी जानेमन, भूत पुलिस और तानाजी में काम कर रहे है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…