25 जून 1974 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज यानी 25 जून को अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मे कर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. फिल्मों में लंबे सफर के बाद हाल में ही लोलो यानी करिश्मा ने डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया है. कपूर खानदान के कई लोगो ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी लेकिन करिश्मा के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था. कपूर खानदान का रिवाज था कि इस घर की लड़कियां फिल्मों में नहीं आएंगी।
करिश्मा ने अपने घर के रिवाज को तोड़ कर 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद करिश्मा का बेहद मज़ाक बनाया जाता था, करिश्मा का पहनावा और लुक्स उस समय की हीरोइनों से बिल्कुल अलग था जिसे उस समय में काफी खराब माना जाता था जिसके चलते करिश्मा को काफी ट्रोल भी किया जाता था. लेकिन करिश्मा ने अपने ऊपर काफी काम किया और खुद में बदलाव लाये. जिसके बाद से करिश्मा की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में होने लगी आज भी 47 साल की होने के बाद भी वो स्टनिंग और जवां लगती हैं.
इसके बाद करिश्मा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की और दुनिया को अपना जलवा दिखा दिया। करिश्मा को साल 1996 में धर्मेश दर्शन की फिल्म राजा हिंदुस्तानी से सफलता मिली थी. इस फिल्म में करिश्मा के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद करिश्मा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ कई हिट फिल्मे की और बॉलीवुड की दुनिया में सफलता हासिल की.
करिश्मा ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनकी शादी की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी तह जिसके ने तलाक ले लिया करिश्मा दो बच्चो की माँ है और सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…