25 जून 1974 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज यानी 25 जून को अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मे कर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. फिल्मों में लंबे सफर के बाद हाल में ही लोलो यानी करिश्मा ने डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया है. कपूर खानदान के कई लोगो ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी लेकिन करिश्मा के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था. कपूर खानदान का रिवाज था कि इस घर की लड़कियां फिल्मों में नहीं आएंगी।
करिश्मा ने अपने घर के रिवाज को तोड़ कर 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद करिश्मा का बेहद मज़ाक बनाया जाता था, करिश्मा का पहनावा और लुक्स उस समय की हीरोइनों से बिल्कुल अलग था जिसे उस समय में काफी खराब माना जाता था जिसके चलते करिश्मा को काफी ट्रोल भी किया जाता था. लेकिन करिश्मा ने अपने ऊपर काफी काम किया और खुद में बदलाव लाये. जिसके बाद से करिश्मा की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में होने लगी आज भी 47 साल की होने के बाद भी वो स्टनिंग और जवां लगती हैं.
इसके बाद करिश्मा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की और दुनिया को अपना जलवा दिखा दिया। करिश्मा को साल 1996 में धर्मेश दर्शन की फिल्म राजा हिंदुस्तानी से सफलता मिली थी. इस फिल्म में करिश्मा के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद करिश्मा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ कई हिट फिल्मे की और बॉलीवुड की दुनिया में सफलता हासिल की.
करिश्मा ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनकी शादी की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी तह जिसके ने तलाक ले लिया करिश्मा दो बच्चो की माँ है और सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…