टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वही इस कपल की प्री वेडिंग रस्में शुरू हो गई है हाल ही में करिश्मा और वरुण की हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
करिश्मा जल्द ही वरुण संग सात फेरे लेने वाली है. शादी से पहले ये कपल अपने प्री वेडिंग फंक्शन को खूब एन्जॉय कर रहे है. हाल ही में करिश्मा और वरुण को हल्दी लगाई गयी जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है. वही करिश्मा के फ्रेंड्स और फैन्स उन्हें कमेंट कर लगातार बधाइयाँ दे रहे है. अपनी हल्दी सेरेमनी में करिश्मा ने व्हाइट और गोल्डन शरारा पहना था इसके साथ ही उन्होंने मोतियों और सफेद फूलों से बनी हुई ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था. वही वरुण सफेद रंग के पजामा कुर्ता में नजर आए थे.
3 फरवरी को हल्दी के बाद उसी शाम करिश्मा तन्ना ने वरुण के नाम की मेहंदी भी लगाई. मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है वही करिश्मा और वरुण की मेंहदी सेरेमनी से एक वीडियो लगातार वायरल हो रही. इस वीडियो में करिश्मा मेहंदी लगाए नज़र आयी वही वरुण ड्रायर से उनकी मेहँदी सूखते दिखे. फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है. कपल 5 फरवरी को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में शादी करने वाले है. कोरोना महामारी के चलते शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
आपको बता दे कि करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा एक-दूसरे को डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं. दोनों ने पिछले साल ही दुबई में सगाई की थी. इस फंक्शन को काफी प्राइवेट रखा गया था. करिश्मा और वरुण की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी. ये कपल सुवेद की एक पार्टी के दौरान मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया. वरुण बंगेरा बिज़नेस मेन है और VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायेक्टर हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…