बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ गुपचुप सगाई कर ली है। दोनों लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब इन्होंने शादी करने का फैसला किया है. करिश्मा तन्ना ने 12 नवम्बर के दिन अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की है. करिश्मा तन्ना की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. करिश्मा तन्ना इंडस्ट्री की पहली हीरोइन नहीं हैं, जिसने किसी बिजनेसमैन के साथ शादी का फैसला किया है, करिश्मा से पहले भी टीवी इंडस्ट्री की कई हीरोइनें इंडस्ट्री छोड़कर अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक वालो को अपना हमसफ़र बनाया है. तो आइये जानते है कौन सी एक्ट्रेस इस लिस्ट में शामिल है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने बचपन के दोस्त अश्विन के वर्मा के साथ शादी रचाई है. यह कपल 12 सालों तक दोस्त रहे उसके बाद दोनों को प्यार का एहसास हुआ फिर साल 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. आपको बतादें कि रूपाली के पति अश्विन एक बिजनेसमैन है.
टीवी का पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है फेम सौम्या टंडन वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखती है. सौम्या ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी, सौम्या के पति सौरभ पेशे से एक बैंकर है.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो कि कोयले, हीरे, रियल एस्टेट, पावरप्लांट और लॉजिस्टिक्स जैसी चीजों का व्यापार करने वाली कंपनी है। इसके सिवा विक्की एजुकेशन सेक्टर और फर्नीचर क्षेत्र में भी बिजनेस करते हैं।
टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के पति सूरज नंबियार दुबई आधारित बिजनेस मैन हैं। वह दुबई में रहते हुए एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थे, साथ ही यूएई में कैपिटल मार्केट के हेड भी रह चुके हैं। इसके सिवा में सूरज नंबियार ने पत्नि मौनी रॉय संग मिलकर अपना एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है।
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के पति वरुण बांगेरा भी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं, वरुण एक रियल एस्टेट एजेंट हैं। साथ ही वरुण बांगेरा वीबी कॉर्प कंपनी में डायरेक्टर की पोस्ट हैं।
एक्ट्रेस मोना सिंह बह इस लिस्ट में शामिल है. मोना सिंह दिसंबर साल 2019 में श्याम गोपालन संग शादी एक बंधन में बंधी थी. मोना कई साल से मनोरंजन जगत का जाना माना नाम रही हैं, आपको बता दे कि मोना ने भी मनोरंजन इंडस्ट्री के बाहर एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी की हैं।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती है. अनीता हसनंदानी ने भी अपनी इंडस्ट्री से बाहर बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से साल 2013 में गोवा में शादी की थी.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी इस लिस्ट में शामिल है. पूजा बनर्जी ने भी किसी एक्टर को अपना हमसफ़र बनाने के बजाय नेशनल स्विमर संदीप सेजवाल को अपना जीवनसाथी चुना. पूजा और संदीप साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे और हाल ही में पूजा ने अपनी पहली प्रेगनेंसी को अनाउंस किया है. जल्द ही पूजा संदीप अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने साल 2015 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी की थी. दृष्टि धामी के पति नीरज खेमका कम ही लोग जानते हैं लेकिन वो अपने बिज़नस को लेकर कई देशों में अपना नाम बना चुके हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने साल 2018 में शादी रचाई थी. अदिति ने किसी टीवी या बॉलीवुड स्टार्स से नहीं बल्कि एक पायलट कबीर से शादी की है.
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी इस लिस्ट में शामिल है, काम्या पंजाबी ने साल 2020 में दूसरी शादी की थी. काम्या ने हेल्थ केयर प्रोफेशनल शलभ डांग को अपना जीवनसाथी चुना है.
टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया के किरदार से पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने भी इंडस्ट्री के बाहर का ही हमसफ़र चुना है. दिशा वकानी ने साल 2017 में मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर से शादी की है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…