कपूर खानदान इन दिनों अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। करिश्मा कपूर करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। अरमान जैन अपनी बचपन की दोस्त अनीसा मल्होत्रा को लम्बे समय से डेट कर रहे थे और 2 महीने पहले ही दोनों की रोका सेरेमनी बड़े धूम धाम से आयोजिय की गई थी ।
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। इस सेलिब्रेशन में कपूर परिवार के लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे ।
रविवार शाम अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी में कपूर परिवार से करिश्मा कपूर मां अपनी बबीता के साथ, रणधीर कपूर , राजीव जयपुर पहुंचे थे उनके अलावा श्वेता बच्चन, सुनील शेट्टी, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, अनिल अम्बानी, टीना अम्बानी संग, बोने कपूर सहित अन्य सेलेब्स भी अरमान की मेहंदी सेरेमनी में नजर आए।
महेंदी सेरेमनी के लिए अनीसा ने येलो कलर का लहंगा फ्लॉवर ज्वेलरी के साथ केरी किया था जिसमे वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी वही अरमान क्रीम पयजामे में जच रहे थे । अरमान और अनीसा की मेहंदी से कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में आप करिश्मा कपूर, उनके भाई अरमान जैन और अनीसा को नाचते देख सकते हैं। इसके साथ अन्य घरवाले और मेहमान भी ठुमके लगा रहे हैं ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…