Karisma Kapoor to Jennifer Winget, These actresses remained single after being cheated on marriage, husbands remarried
ज़िंदगी में रिश्ते बनते और टूटते है वही बॉलीवुड में भी कभी रिश्ते बनते है है तो बिखरते है. कई बॉलीवुड सेलेब्स की शादी हुई कुछ की शादी टूटी. कुछ सेलेब्स शादी टूटने के बाद ज़िंदगी में दूसरी शादी कर के आगे बढ़ जाते है तो वही कुछ बिना शादी किये अपनी ज़िंदगी को आगे बढ़ाते है. तो आइये आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स की बात करते है जिन्होंने एक शादी टूटने के बाद भी दूसरी शादी नहीं की.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर की लाइफ शादी के मामले में अच्छी नहीं रही. करिश्मा कपूर को पहले बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन कुछ वजहों के चलते वह रिश्ता नहीं जुड़ पाया। जिसके बाद करिश्मा ने 2003 में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। शादी के बाद करिश्मा और संजय कपूर को दो बच्चे हुए. लेकिन करिश्मा और संजय के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे जिसके चलते दोनों ने साल 2014 में तलाक लिया. तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की आज भी सिंगल है और अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही है.
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से साल 1991 में शादी की थी. सैफ से शादी करने से पहले अमृता सिंह ने इस्लाम धर्म कबूल किया था. शादी के बाद सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए. लेकिन कुछ सालों बाद अमृता और सैफ की शादीशुदा जिंदगी में तनाव पैदा हो गया और फिर शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद अमृता सिंह सिंगल रही और अपने बच्चों को संभाला वही सैफ अली खान ने बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर से 2012 में दूसरी शादी रचाई। आज करीना और सैफ के दो बेटे है.
फिल्म और टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शामिल जेनिफर विंगेट भी इस लिस्ट में शामिल है. जेनिफर विंगेट ने ऐक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं शादी के बाद करण को बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से प्यार हुआ जिसके चलते जेनिफर और करण एक दूसरे से अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद करण ने बिपाशा से शादी कर ली तो वही जेनिफर सिंगल लाइफ जी रही है.
ऐक्ट्रेस पूजा बेदी ने 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी। शादी से पहले पूजा बेदी ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर नूरजहां कर लिया था. शादी के बाद पूजा बेदी और फरहान के दो बच्चे हुए लेकिन साल 2003 में पूजा बेदी और फरहान का तलाक हो गया था. तलाक लेने के बाद पूजा बेदी अभी भी सिंगल हैं, वहीं फरहान ने ऐक्टर फिरोज खान की बेटी फातिमा से शादी कर ली.
ऐक्ट्रेस सारिका को कमल हासन से प्यार हुआ था दोनों ने साल 1988 में एक दूसरे से शादी की. शादी के बाद सारिका और कमल की दो बेटी हुई लेकिन शादी के कुछ सालो बाद कमल हासन और सारिका की शादी टूट गयी. शादी टूटने के बाद सारिका सिंगल रही तो वही कमल हसन की लाइफ में एक्ट्रेस गौतमी आ गयी.
मशहूर ऐक्ट्रेस और स्क्रीनराइटर रहीं हनी ईरानी ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी. लेकिन कुछ साल बाद ही जावेद अख्तर और हनी ईरानी के शादीशुदा रिश्ते में दरार आ गई और दोनों 1978 में अलग हो गए। हनी ईरानी से अलग होने के बाद जावेद अख्तर की जिंदगी में शबाना आजमी की एंट्री हुई। साल 1984 में जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली लेकिन हनी ईरानी अभी तक भी सिंगल है.
आमिर खान ने अपने बचपन के प्यार रीना दत्ता से शादी की थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए लेकिन कुछ सालों के बाद रीना और आमिर की शादी टूट गयी थी. दोनों के तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से साल 2002 में शादी रचाई लेकिन रीना दत्ता आज भी सिंगल जी रही है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…