Entertainment News

करिश्मा कपूर से जेनिफर विंगेट तक ये एक्ट्रेस तलाक के बाद रही सिंगल, पतियों ने की दोबारा शादी

ज़िंदगी में रिश्ते बनते और टूटते है वही बॉलीवुड में भी कभी रिश्ते बनते है है तो बिखरते है. कई बॉलीवुड सेलेब्स की शादी हुई कुछ की शादी टूटी. कुछ सेलेब्स शादी टूटने के बाद ज़िंदगी में दूसरी शादी कर के आगे बढ़ जाते है तो वही कुछ बिना शादी किये अपनी ज़िंदगी को आगे बढ़ाते है. तो आइये आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स की बात करते है जिन्होंने एक शादी टूटने के बाद भी दूसरी शादी नहीं की.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

Karisma Kapoor remained single after being divorced, husband remarried

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर की लाइफ शादी के मामले में अच्छी नहीं रही. करिश्मा कपूर को पहले बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन कुछ वजहों के चलते वह रिश्ता नहीं जुड़ पाया। जिसके बाद करिश्मा ने 2003 में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। शादी के बाद करिश्मा और संजय कपूर को दो बच्चे हुए. लेकिन करिश्मा और संजय के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे जिसके चलते दोनों ने साल 2014 में तलाक लिया. तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की  आज भी सिंगल है और अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही है.

अमृता सिंह (Amrita Singh)

Amrita Singh remained single after being divorced, husband remarried

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से साल 1991 में शादी की थी. सैफ से शादी करने से पहले अमृता सिंह ने इस्लाम धर्म कबूल किया था. शादी के बाद सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए. लेकिन कुछ सालों बाद अमृता और सैफ की शादीशुदा जिंदगी में तनाव पैदा हो गया और फिर शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद अमृता सिंह सिंगल रही और अपने बच्चों को संभाला वही सैफ अली खान ने बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर से 2012 में दूसरी शादी रचाई। आज करीना और सैफ के दो बेटे है.

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

Jennifer Winget remained single after being divorced, husbands remarried

फिल्म और टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शामिल जेनिफर विंगेट भी इस लिस्ट में शामिल है. जेनिफर विंगेट ने ऐक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं शादी के बाद करण को बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से प्यार हुआ जिसके चलते जेनिफर और करण एक दूसरे से अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद करण ने बिपाशा से शादी कर ली तो वही जेनिफर सिंगल लाइफ जी रही है.

पूजा बेदी (Pooja Bedi)

Pooja Bedi remained single after being divorced, husband remarried

ऐक्ट्रेस पूजा बेदी ने 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी। शादी से पहले पूजा बेदी ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम बदलकर नूरजहां कर लिया था. शादी के बाद पूजा बेदी और फरहान के दो बच्चे हुए लेकिन साल 2003 में पूजा बेदी और फरहान का तलाक हो गया था. तलाक लेने के बाद पूजा बेदी अभी भी सिंगल हैं, वहीं फरहान ने ऐक्टर फिरोज खान की बेटी फातिमा से शादी कर ली.

सारिका (Sarika)

Sarika remained single after being divorced, husbands remarried

ऐक्ट्रेस सारिका को कमल हासन से प्यार हुआ था दोनों ने साल 1988 में एक दूसरे से शादी की. शादी के बाद सारिका और कमल की दो बेटी हुई लेकिन शादी के कुछ सालो बाद कमल हासन और सारिका की शादी टूट गयी. शादी टूटने के बाद सारिका सिंगल रही तो वही कमल हसन की लाइफ में  एक्ट्रेस गौतमी आ गयी. 

हनी ईरानी (Honey Irani)

Honey Irani remained single after being divorced, husband remarried

मशहूर ऐक्ट्रेस और स्क्रीनराइटर रहीं हनी ईरानी ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी. लेकिन कुछ साल बाद ही जावेद अख्तर और हनी ईरानी के शादीशुदा रिश्ते में दरार आ गई और दोनों 1978 में अलग हो गए। हनी ईरानी से अलग होने के बाद जावेद अख्तर की जिंदगी में शबाना आजमी की एंट्री हुई। साल 1984 में जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली लेकिन हनी ईरानी अभी तक भी सिंगल है.

रीना दत्ता (Reena Dutta)

Reena Dutta remained single after being divorced, husband remarried

आमिर खान ने अपने बचपन के प्यार रीना दत्ता से शादी की थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए लेकिन कुछ सालों के बाद रीना और आमिर की शादी टूट गयी थी. दोनों के तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से साल 2002 में शादी रचाई लेकिन रीना दत्ता आज भी सिंगल जी रही है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago