पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है में इन दिनों कार्तिक और नायरा की शादी का जश्न चल रहा है। कार्तिक और नायरा की शादी हो और कोई ट्विस्ट न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। कार्तिक की शेरवानी फटने से लेकर, जयमाला चोरी हो जाना और फिर दूल्हा चेंज हो जाने जैसे कई ट्विस्ट दर्शको को बड़ा एंटरटेन कर रहे है।
खेर लॉट्स ऑफ़ ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद कार्तिक और नायरा की मोस्ट अवेटेड शादी हो ही जाती है और काइरा एक बार फिर से अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी एन्जॉय करने लगते है। शादी के बाद कार्तिक और नायरा एक दूसरे के साथ बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते और फैंस भी इनकी क्यूट केमिस्ट्री देख के काफी खुश होंगे ।
लेकिन आपको बता दे ये खुशनुमा पल उस तूफान के पहले की शांति है जो अब ‘ये रिश्ता’ में आने वाला है। जी हां इस शो में अब लीप आने वाला है और इसी के साथ ही कार्तिक और नायरा के ट्रैक का भी अंत हो जायगा। फैंस को सुन कर दुःख जरूर होगा लेकिन ये सच है की ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में कार्तिक और नायरा की मौत होने वाली है और इसी के साथ ही उनका शो से सफर भी खत्म हो जायगा।
कार्तिक और नायरा की शादी के बीच अखिलेश और सुरेखा गोयनका के बेटे लव-कुश की धूम स्टाइल में एंट्री होती है। दोनों बाइक पर काफी टशन में एंट्री करते है और इसी के साथ भी शो की नई लीड एक्ट्रेस दीक्षा धामी की एंट्री होती है। जी हा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में अब नए लीड एक्टर लव, कुश और दीक्षा होंगे साथ ही आगे की कहानी इनके लव ट्रैंगल पर बेस्ड होगी ।
शो के डायरेक्टर राजन शाही ने काफी पहले ही यह हिंट दी थी की उनके सबसे पॉपुलर शो में काफी बड़ा चेंज आने वाला है और इसमें शो के लीड एक्टर्स भी चेंज हो जायगे और नए एक्टर्स के साथ यह शो आगे बढ़ेगा ठीक वैसे ही शो की कहानी लव कुश के ऊपर फोकस कर दी जा रही है और आगे वही शो के लीड एक्टर्स होंगे ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…