बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है| कम बजट की मूवीज से अच्छा बिज़नेस निकल कर कार्तिक सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है| कई हिट फिल्में देने के बाद कार्तिक के पास नए प्रोजैस्क्टस की लाइन लग गई है | फिल्मो के साथ ही कार्तिक कई सारे ऐड में भी नजर आ रहे है | हाल ही में कार्तिक मान्यवर के न्यू क्लोथिंग रेंज के ऐड में नजर आये जिसमे मान्यवर के शादी सीजन का कलेक्शन का दिखाया गया है कार्तिक इन ऑउटफिट्स में काफी स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे है |
इस ऐड की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया हे जिसमे कार्तिक एथनिक लुक में सेट पर इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।अपने क्रू के साथ वह लोगों से बातचीत करते और उन्हें एंटरटेन करते दिख रहे हैं।इस वीडियो में कार्तिक एक बच्चे के साथ भी काफी मस्ती करते दिख रहे हे | कार्तिक बच्चे के साथ अपनी लाइन्स याद करते है, गण गाते है और जब बच्चा होने डांस स्टेप्स कर के दिखाता है तो वे उसे फॉलो भी करते है|
वैसे भी कार्तिक फैंस के बीच काफी पॉपुलर है|वे अपने फंस के साथ काफी अच्छे से पेश आते है इसलिए भी जहा भी जाते है लोग उन्हें घेर लेते है| हाल ही में कार्तिक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे एक गर्ल फैन कार्तिक के घर के बाहर उनका लम्बे समय तक वेट करते है और वो जैसे ही बाहर आते है वो लड़की घुटने पर बैठे कर उन्हें प्रपोज़ करते है|
वर्कफ्रट की बात करे तो कार्तिक आर्यन दशहरे के दिन से ‘भूल भूलैया 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमे कियारा आडवाणी उनके अपोजिट नजर आएगी। कार्तिक अनन्य पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में भी नजर आने वाले है ।इसके अलावा कार्तिक एक और फिल्म कर रहे है जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है । इम्तिआज़ अली की इस फिल्म में कार्तिक सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…