Katrina Kaif And Vicky Kaushal on vacation, shared romantic picture
बॉलीवुड का हॉट और न्यूली वेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में अपने काम से फ्री हो कर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बताने छुट्टियों पर गए है. कुछ दिन पहले कटरीना और विक्की को हाथों में हाथ डाले छुट्टी पर जाते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था. वही अब कटरीना ने वेकेशन से अपनी और विक्की की बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
कटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने रोमांटिक वेकेशन की फोटो फैंस के साथ शेयर फैंस की है. इस तस्वीर में कटरीना और विक्की के समंदर के बीच यॉट पर बैठे नज़र आये। वही इस तस्वीर में विक्की पत्नी कटरीना की गोद में लेटे हुए नज़र आये. इसके सिवा कटरीना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो यॉट पर बैठे समंदर के मज़े लेती नज़र आयी. इसके सिवा कटरीना ने नेचर और सनसेट की भी एक शानदार तस्वीर शेयर की है. कटरीना के तस्वीर शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर चारों ओर छा गयी फैंस कपल की इस रोमांटिक तस्वीर को काफी पसंद कर रहे है और कमेंट लिखे कर प्यार बरसा रहे है.
कटरीना और विक्की की इस तस्वीर पर प्यार बरसते हुए एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा: ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई साथ में इतना परफेक्ट दिखने की. वही एक अन्य यूज़र ने लिखा: ‘साथ में क्यूट लग रहे हो.’ फैंस के सिवा कपल के सेलेब्रिटी दोस्त पर कमेंट कर प्यार बरसा रहे है.
विक्की कटरीना ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी रचाई थी. इस शादी के दौरान सिर्फ परिवार को सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे. शादी के बाद ये कपल कुछ समय बिताने मालदीव गए थे. वही शादी के बाद कपल ने साथ क्रिसमस और लोहड़ी का त्यौहार भी मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते है और खुल कर इस जोड़ी पर अपना प्यार बरसाते है.
आपको बता दें कि विक्की कटरीना एक दूसरे को डेट करने से पहले किसी और को डेट कर रहे थे. विक्की पहले एक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे. वहीं कटरीना रणबीर कपूर संग रिलेशन में थी. हालांकि, दोनों का ही रिलेशन चल नहीं पाया. जिसके बाद कटरीना और विक्की ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2021 में शादी रचा ली.
वही वर्कफ़्रंट की बात करे तो विक्की कौशल ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’, ‘तख्त’ और ‘मॉनेक शॉ’ फिल्मों में नजर आने वाले है. वहीं, कैटरीना कैफ ‘फोन भूत’, ‘टाइगर 3’, ‘जी ले जरा’ और मेरी क्रिसमस फिल्मों में नज़र आएँगी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…