Entertainment News

बॉलीवुड में कटरीना कैफ बनेंगी पहली फीमेल सुपर हीरो, इससे पहले ये एक्टर बन चुके है सुपरहीरो

भारत में सुपरहीरो फिल्म्स काफी पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है वही हमने सुपरहीरो के रोल में सिर्फ एक्टर ही देखे है वही पहली बार कटरीना जल्द ही अली अब्बास जफर की अपकमिंग सुपर हीरो मूवी में सुपर हीरो का किरदार निभाती नज़र आने आएंगी। तो आइए आज जानते है उन एक्टर्स के बारे में जो फिल्मो में सुपर हीरो का किरदार निभाते नज़र आए.

कटरीना कैफ(Katrina Kaif)

Katrina Kaif will become the first female super hero

बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस कटरीना जल्द ही सुपर हीरो के रोल में नज़र आने वाली है. इस फिल्म में सुपर हीरो का किरदार निभाने के लिए कटरीना ने अपनी ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया है. वही आपको बतादें कि कटरीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फीमेल सुपरहीरो का किरदार निभाएंगी.

अनिल कपूर(Anil Kapoor)

Anil Kapoor played the role of superhero

साल 1987 में अनिल कपूर स्टारर साइंस फिक्शन फिल्म मिस्टर इंडिया को आज भी पसंद किया जाता है. यह बॉलीवुड की पसंदीदा सुपर हीरो फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे.

ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan)

Hrithik Roshan played the role of superhero

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी कोई मिलगया काफी सुपरहिट रही. इस फिल्म की कामयाबी के बाद इस मूवी की सीक्वल कृष बनी. इस मूवी में ऋतिक और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे वही इस फिल्म में ऋतिक ने सुपर हीरो का रोल प्ले किया था. कृष फिल्म में कृष के किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के अब तक तीन सीक्वल बन चुके हैं लेकिन इस फिल्म का आखिरी सीक्वल कृष 3 ज्यादा चल नहीं पायी.

टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff)

Tiger Shroff played the role of superhero

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म फ्लाइंग जट्ट साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में टाइगर ने सुपर हीरो का रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई थी. इसकी कहानी एक टीचर की कहानी थी जिसे अचानक अपने सुपर पॉवर का पता लगता है.

शाहरुख खान(Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan played the role of superhero

एक साइंस फिक्शन सुपर हीरो फिल्म रा वन जो अभिनव सिन्हा द्वारा निर्देशित और डायरेक्ट की गई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ने सुपर हीरो का किरदार निभाया था. दर्शको ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था इस वजह से 130 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट यूनीक था इस में एक गेम डिजाइनर के वीडियो गेम का विलेन असल दुनिया में बदला लेने आ जाता है. इस यूनिक कॉन्सेप्ट ने दशकों को काफी रुझाया था.

अभिमन्यु दसानी(Abhimanyu Dasani)

Abhimanyu Dasani played the role of superhero

मर्द को दर्द नहीं होता’ साल 2019 में आयी फिल्म काफी हटके थी. इस फिल्म में अभिमन्यु दस्सानी ने सुपरहीरो का लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में अभिमन्यु के पास सुपरपॉवर हैं जिससे उन्हें कभी दर्द ही नहीं होता।

पुनीत इस्सर(Puneet Issar)

Puneet Issar played the role of superhero

साल 1987 में आई फिल्म ‘सुपरमैन’ में पुनीत इस्सर ने सुपरहीरो का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में धर्मेन्द्र भी नज़र आए थे. फिल्मो में सुपर हीरो बने एक्टर के नाम में पहला नाम पुनीत इस्सर का आता है. पहली बार इस फिल्म में स्पेशल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया गया था लेकिन इन सब के बाद भी फिल्म फ्लॉप रही.

अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan)

Abhishek Bachchan played the role of superhero

गोल्डी बहन की फिल्म द्रोणा में अभिषेक बच्चन भी सुपर हीरो बन चुके है. इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्मों का ड्रामा और हॉलीवुड फिल्मों एक्शन डालने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन फिर भी यह फिल्म खास नहीं बन पायी साथ ही फिल्म में सुपरहीरो बने अभिषेक को भी पसंद नहीं किया गया था.

हर्षवर्धन कपूर(Harshvardhan Kapoor)

Harshvardhan Kapoor played the role of superhero

2018 में रिलीज़ हुई फिल्म भावेश जोशी एक्‍शन और ड्रामा से भरपूर बॉलीवुड की सुपरहीरो मूवी है. इस फिल्‍म में हर्षवर्धन कपूर, निशिकांत कामत, प्रियांशु पाइनयुली ने मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर अपनी इन सुपरपॉवर्स का बुराई को मिटाने के लिए कैसे इस्‍तेमाल करते हैं यही दिखाया गया है.

इमरान हाशमी(Emraan Hashmi)

Emraan Hashmi played the role of superhero

साल 2015 में आई फिल्म Mr. X में इमरान ने सुपर हीरो का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में भी मिस्टर इंडिया की तरह ही इन्विंसिबल होने का दिखाया गया था. लेकिन यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पायी थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago