अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11 वा पूरे देश में पसंद किया जाता है । मंगलवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में 19 साल के हिमांशु धूरिया 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे। उन्हें सवाल का सही जवाब पता था लेकिन वो असमंजस में पड़ गए । उन्होंने 50 लाख रुपये जीत शो को क्विट कर लिया ।
अभी तक इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया है लेकिन अब इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 (KBC Season 11) को पहला करोड़पति मिल गया है। इस शख्स का नाम है सनोज राज।
सोनी टीवी द्वारा जारी किये गए प्रोमो के अनुसार बिहार के रहने वाले सनोज राज 1 करोड़ रुपए जीत चुके है और 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना करते नजर आएंगे। गुरुवार और शुक्रवार को सनोज से जुड़े एपिसाेड का प्रसारण होगा।
आइये जानते है कौन है सनोज राज?
सनोज राज बिहार के जहानाबाद के ढोंगरा गांव के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं । सनोज ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्होंने जीवन में कभी महानगर नहीं देखा था। उनके पिता रामजनम शर्मा एक साधारण किसान है। सनोज ने जहानाबाद से अपनी पढ़ाई की है। बाद में उन्होंने वर्धमान के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की। वो दो वर्ष से सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। उनकी इच्छा प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की है और वे आईएएस बनना चाहते हैं।
केबीसी के 11वें सीजन के लिए सनोज मोबाइल एप्स के माध्यम से सेलेक्ट हुए, लेकिन हॉट सीट तक पहुंचने के लिए टेलीफोनिक ऑडिशन और फिर पटना में फेस-टू-फेस ऑडिशन से उन्हें गुजरना पड़ा। सनोज बड़े ही जोश और सूझबूझ के साथ अमिताभ बच्चन के साथ खेलते दिखाई दिए। सनोज के शांत स्वभाव और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से बिग बी भी काफी प्रभावित दिखे।
एक करोड़ जीतने के बाद अमिताभ बच्चन भी सनोज राज की इस जीत पर काफी खुश हैं उन्होंने सनोज राज को गले लगाकर इस जीत की मुबारक बाद दी है।
बता दे इससे पहले भी कौन बनेगा करोड़पति के एक पुराने सीजन में बिहार के रहने वाले सुशील कुमार ने करोड़पति बनने का सपना पूरा किया था। उन्होंने पांच करोड़ रुपये जीते थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…