Entertainment News

कौन हैं कविता चावला, जो बनीं केबीसी 14 की पहली करोड़पति

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर है कि अब तक इस शो के 14 सीजन आ चुके है. इन दिनों शो का 14वां सीजन चल रहा है. अब तक इस शो में आने के बाद कई कंटेस्टेंट की किस्मत चमकी और वे करोड़पति बने, कुछ कंटेस्टेंट लखपति बनकर लौटे है. वही वर्तमान सीजन को जल्द ही इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट मिलने वाली है जो करोड़पति बनेंगी. ये शो 19 और 20 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा.

केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमे इस सीजन का पहला कंटेस्टेंट करोड़पति बनने वाला है. केबीसी की पहली करोड़पति का नाम कविता चावला है जोकि कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल की हाउसवाइफ है. कविता चावला 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर पहली करोड़पति बनी हैं और अब 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेलने वाली हैं. चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ‘आखिरी सवाल, आखिरी पड़ाव. 1 करोड़ जीतने के बाद क्या कविता चावला जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये का आखिरी इनाम.’

Know who is Kavita Chawla

केबीसी 14 की पहली करोड़पति बनीं कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं. कविता ने बताया कि केबीसी में आने के लिए उन्हें 21 साल लगे. कविता ने सिर्फ 12वीं तक पढाई की है. वैसे तो वो आगे पढ़ना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने 10वीं के बाद उनकी पढाई छुड़वा दी लेकिन उनकी टीचर ने उनकी पढाई के लिए उनके पिता से मांग की थी। जिस वजह से वो 12वीं तक पड़ पायी और फिर उनकी शादी हो गयी.

कविता ने शो में बताया कि जब से केबीसी शुरू हुआ था वह तब से इसमें भाग लेना चाहती थीं. वही इस शो के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की इसका भी ज़िक्र किया था. वो अपने बेटे को घर में पढ़ाती थीं. बेटे को पढ़ाने के साथ साथ कविता ने शो में जाने की तैयारी शुरू कर की थी. घर के कामों के साथ-साथ पढ़ाई करना उनके लिए मल्टीटास्किंग था वो कही बाहर जाने की बजाय घर में पढ़ाई करती थी. वही उन्होंने बताया था कि उनका बेटा अक्सर केबीसी रियलिटी शो के निर्माताओं के तरफ से कॉल आया था कहकर प्रैंक किया करता था.

KBC14’s 1st Crorepati Kavita Chawla

कविता ने शो तक पहुँचने को लेकर बताया कि ये सफर आसान नहीं था और काफी लंबा था। कविता ने बताया है कि, जब वो रजिस्ट्रेशन करती तो उन्हें कॉल नहीं आता था, फिर जब उन्हें कॉल आता तो प्रोसीजर के लिए नहीं बुलाया जाता और जब उन्हें ऑडिशन के लिए कॉल आया, तो इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाता था. लेकिन आखिरकार अब वो लम्बे सफर के बाद हॉट सीट पर बैठ चुकी है.

कविता ने बताया कि शो से जीते हुए पैसे वो अपने बेटे के भविष्य के लिए में निवेश करेंगी क्योंकि वह चाहती हैं कि वह आगे पढ़े। साथ ही कविता ने बताया कि वो पूरे भारत की यात्रा करना चाहती है और इसकी सुंदरता का अनुभव करना चाहती है।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago