Entertainment News

कौन हैं कविता चावला, जो बनीं केबीसी 14 की पहली करोड़पति

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर है कि अब तक इस शो के 14 सीजन आ चुके है. इन दिनों शो का 14वां सीजन चल रहा है. अब तक इस शो में आने के बाद कई कंटेस्टेंट की किस्मत चमकी और वे करोड़पति बने, कुछ कंटेस्टेंट लखपति बनकर लौटे है. वही वर्तमान सीजन को जल्द ही इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट मिलने वाली है जो करोड़पति बनेंगी. ये शो 19 और 20 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा.

केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमे इस सीजन का पहला कंटेस्टेंट करोड़पति बनने वाला है. केबीसी की पहली करोड़पति का नाम कविता चावला है जोकि कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल की हाउसवाइफ है. कविता चावला 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर पहली करोड़पति बनी हैं और अब 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेलने वाली हैं. चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ‘आखिरी सवाल, आखिरी पड़ाव. 1 करोड़ जीतने के बाद क्या कविता चावला जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये का आखिरी इनाम.’

Know who is Kavita Chawla

केबीसी 14 की पहली करोड़पति बनीं कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं. कविता ने बताया कि केबीसी में आने के लिए उन्हें 21 साल लगे. कविता ने सिर्फ 12वीं तक पढाई की है. वैसे तो वो आगे पढ़ना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने 10वीं के बाद उनकी पढाई छुड़वा दी लेकिन उनकी टीचर ने उनकी पढाई के लिए उनके पिता से मांग की थी। जिस वजह से वो 12वीं तक पड़ पायी और फिर उनकी शादी हो गयी.

कविता ने शो में बताया कि जब से केबीसी शुरू हुआ था वह तब से इसमें भाग लेना चाहती थीं. वही इस शो के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की इसका भी ज़िक्र किया था. वो अपने बेटे को घर में पढ़ाती थीं. बेटे को पढ़ाने के साथ साथ कविता ने शो में जाने की तैयारी शुरू कर की थी. घर के कामों के साथ-साथ पढ़ाई करना उनके लिए मल्टीटास्किंग था वो कही बाहर जाने की बजाय घर में पढ़ाई करती थी. वही उन्होंने बताया था कि उनका बेटा अक्सर केबीसी रियलिटी शो के निर्माताओं के तरफ से कॉल आया था कहकर प्रैंक किया करता था.

KBC14’s 1st Crorepati Kavita Chawla

कविता ने शो तक पहुँचने को लेकर बताया कि ये सफर आसान नहीं था और काफी लंबा था। कविता ने बताया है कि, जब वो रजिस्ट्रेशन करती तो उन्हें कॉल नहीं आता था, फिर जब उन्हें कॉल आता तो प्रोसीजर के लिए नहीं बुलाया जाता और जब उन्हें ऑडिशन के लिए कॉल आया, तो इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाता था. लेकिन आखिरकार अब वो लम्बे सफर के बाद हॉट सीट पर बैठ चुकी है.

कविता ने बताया कि शो से जीते हुए पैसे वो अपने बेटे के भविष्य के लिए में निवेश करेंगी क्योंकि वह चाहती हैं कि वह आगे पढ़े। साथ ही कविता ने बताया कि वो पूरे भारत की यात्रा करना चाहती है और इसकी सुंदरता का अनुभव करना चाहती है।

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago