Entertainment News

किश्वर मर्चेंट् से लेकर अदिति मलिक तक इन प्रेग्नेंट सेलेब्स ने होने वाले बेबी के संग मनाई होली

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स कुछ समय पहले माँ बनी थी वही कुछ सेलेब्स साल 2021 में माँ बनने वाली है. वही हाल ही में सभी सेलेब्स ने होली का जम कर जश्न मनाया कोरोना वायरस की वजह से होली का जश्न थोड़ा कम ज़रूर रहा लेकिन सेलेब्स ने अलग अलग तरीके से जश्न मनाया. वही माँ बनने वाली सेलेब्स ने भी अपने आने वाले बेबी के साथ होली को सेलिब्रेट किया. आइए जानते है मॉम टू बी सेलेब्स ने किस तरह से अपना होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया।

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)

Kishwer Merchant celebrated Holi

किश्वर मर्चेंट टीवी की दुनिया की एक बेहद चर्चित एक्ट्रेस हैं. हाल ही में किश्वर ने अपने माँ बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. किश्वर ने होली का त्यौहार पति सुयश राय और दोस्त प्रियंका तालुकदार के साथ मनाया था. किश्वर की दोस्त ने मेकअप से किश्वर के बेबी बंप पर स्माइली फेस बनाया था. दोनों को साथ में मस्ती करते भी देखा गया. किश्वर ने होली सेलिब्रेशन की कुछ पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमे एक तस्वीर में किश्वर और सुयश दिखे वही एक वीडियो में प्रियंका किश्वर की बेल्ली पर मेकअप से स्माइली फेस बनती दिखी. और दूसरी वीडियो में दोनों मेकअप से मस्ती में होली खेलती दिखी.

गीता बसरा (Geeta Basra)

Geeta Basra celebrated Holi

एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा ने हाल ही में अपनी सेकंड प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. गीता बसरा जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी इससे पहले गीता और हरभजन की की एक बेटी है. गीता ने अपनी बेटी के साथ होली मनाई. गीता ने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर की जिसमे उन्होंने बिफोर और आफ्टर की पिक शेयर की थी और दोनों तस्वीरों में वो अपनी बेटी संग होली सेलिब्रेट करती नज़र आयी.

नीति मोहन (Neeti Mohan)

Neeti Mohan celebrated Holi

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन जल्द ही अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने वाली है. कुछ दिनों पहले नीति ने पति निहार पाण्डे संग तस्वीर शेयर कर अपनी माँ बनने की खबर शेयर की थी. होली सेलिब्रेशन की नीति ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे उनके बेबी बंप पर कलर से स्माइली फेस बना नज़र आया. वही नीति के हाथो और फेस पर थोड़ा सा कलर लगा नज़र आया. नीति ने अपनी फैमिली और बेबी के साथ होली सेलिब्रेट किया.

अदिति मलिक (Addite Malik)

Addite Malik celebrated Holi

एक्ट्रेस और टीवी एक्टर मोहित मलिक की वाइफ अदिति मलिक भी जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. अदिति अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती है. वही होली पर भी अदिति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी. अदिति और मोहित ने बेहद सिंपल तरह से होली सेलिब्रेट किया था. होली की मोहित मलिक ने तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे मोहती और अदिति ने थोड़ा थोड़ा फेस पर गुलाल लगाया है और अदिति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी. वही मोहित बेबी बंप को टच करते हुए पोज़ देते नज़र आये.

प्रियंका सिंघा (Priyanka Singha)

Priyanka Singha celebrated Holi

रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम एक्टर रणविजय सिंह अपने दूसरी बार पिता बनने की खबर शेयर की थी. रणविजय की पत्नी प्रिंयका सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी इससे पहले दोनों की एक बेटी है. रणविजय की वाइफ इस समय लन्दन में और लन्दन में उन्होंने अपनी बेटी और बच्चो दोस्तों के साथ होली मनाई. जिसकी एक वीडियो प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की इसमें कई बच्चे और रणविजय की बेटी कायनात नज़र आयी. सभी पार्क में कलर के साथ होली खेलते और पार्क में मस्ती करते नज़र आये. वही वीडियो में बच्चे प्रियंका के बेबी बंप पर कलर लगाते नज़र आए.

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

Shreya Ghoshal celebrated holi

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल भी जल्द ही माँ बनने वाली है. कुछ दिनों पहले श्रेया ने पाने माँ बनने की खबर फैंस केसाथ शेयर की थी. श्रेया ने घर पर फैमिली के साथ अपनी होली सेलिब्रेट की थी. जिसकी तस्वीर श्रेया ने सोशल मीडिया पर शेयर की इस पिक्मे श्रेया अपने पति संग फेस पर गुलाल लगाए नज़र आयी. इसके साथ ही श्रेया ने गुझियां और कलर्स की भी तस्वीर शेयर की. पिक शेयर कर श्रेया ने लिखा: घर पर घर वाली होली.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago