कोरोना काल में कई सेलेब्स के घर बच्चों की किलकारियां गूंजी है. वही इस कड़ी में किश्वर मर्चेंट भी शामिल है एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. किश्वर को सोशल मीडिया पर अक्सर अपना प्रेगनेंसी टाइम एन्जॉय करते देखा गया है. अब किश्वर ने पति सुयश राय के साथ मेटरनिटी फोटोशूट कराया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है.
किश्वर जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. हाल ही में किश्वर ने पति सुयश राय के साथ मेटरनिटी फोटोशूट कराया है जिसकी एक वीडियो सुयश ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. मेटरनिटी फोटोशूट के लिए दोनों ने साथ ट्विनिंग किया है. वही फोटोशूट की वीडियो शेयर करते हुए सुयश ने लिखा- शानदार फोटोशूट, जल्द ही फोटोशूट शेयर करेंगे. तब तक के लिए ये एक छोटी सी पेशकश है.
वही किश्वर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोशूट की कुछ झलक शेयर की है. फोटोशूट के लिए किश्वर ने ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर की ड्रेस को चुना है. किश्वर अपने बच्चे के आने के लिए बेहद एक्साइटेड है. वही किश्वर के चेहरे पर उनका प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ़ नज़र आया.
किश्वर की प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आने के बाद पिंकविला ने इस कपल से बात की। किश्वर ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और सुय्यश दोनों हैरान थे। किश्वर ने बताया, ‘हमें 17 जनवरी को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और उस समय तक मैं दो महीने प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे इस बारे में पता ही नहीं चला। जब मुझे थकान रहने लगी तब यह अहसास हुआ कि इसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी हो सकती है। मैंने सुय्यश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।’
आपको बतादे कि सुयश और किश्वर ने साल 2016 में शादी की थी। साल 2011 में शो प्यार की ये एक कहानी के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों बात करने लगे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सुयश और किश्वर काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…