कलर्स टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 13 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। 29 तारीख से शुरू होने जा रहे इस शो का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हे ।बिग बॉस 13 की ऑफिशल लॉन्चिंग मुंबई के अंधेरी स्थित मेट्रो स्टेशन पर हुई और सलमान यहां मेट्रो से ही पहुंचे थे।
सलमान खान अब बिग बॉस का दूसरा नाम बन गए है वह पिछले 10 सालो से शो होस्ट कर रहे है और फैंस उनके बिना यह शो इमैजिन भी नहीं कर सकते । सलमान कई इंटरव्यूज में कह चुके है की वे ये शो अब होस्ट नहीं करना चाहते लेकिन शो में मेकर्स और चैनल के कहने पर और अपने 10 साल के एसोसिएशन की वजह से उन्हें बिग बॉस करने के लिए हामी भरनी पड़ती है ।
शो के 13 सीजन की लॉन्चिंग के साथ ही यह चर्चा भी तेज़ हो गयी है की इस सीजन के लिए सलमान शो के मेकर्स के कीतनी फीस वसूल रहे हैं।बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए 400 करोड़ से भी ज्यादा की फीस ले रहे हैं। कहा जा रहा था कि सलमान खान बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए हर वीकेंड 31 करोड़ रुपये ले रहे हैं और इसके मुताबिक वो 15 हफ्तों के लिए 465 करोड़ रुपये लेंगे।
हलाकि हम आपको यह बता दे की ये खबर गलत है
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिन यानी करीब 15 हफ्ते तक चलेगा। पिछले सीजन में सलमान खान हर वीकेंड के 11 करोड़ रुपये लेते थे यानी पिछले सीजन उन्होंने 165 करोड़ की फीस ली थी। इस बार सलमान खान हर हफ्ते के 13 करो़ड़ लेंगे।सलमान खान ने अपनी फीस 11 करोड़ रुपये प्रति हफ्ते से बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये प्रति हफ्ता कर दी है यानि प्रति एपिसोड 6.5 करोड़ रुपये ।
लमान खान एक हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार दर्शकों के सामने आते हैं। ऐसे में 15 हफ्तों का हिसाब लगाए तो सलमान खान पूरे सीजन के 195 करोड़ रुपये लेंगे।
इस बार बिग बॉस में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव कंटेस्टेंट को लेकर होगा। इस बिग बॉस के घर में सिर्फ सिलेब्रिटी ही दिखेंगे। इस बार आम लोगों की एंट्री नहीं होने वाली है।यही नहीं इस बार बिग बॉस 13 का घर भी लोनावाला में न होकर मुंबई फिल्म सिटी में होगा।
शो के दो कंटेस्टेंट की अधिकारिकी पुष्टि हो गई है जिनमे टीवी की संस्कारी बहु देवोलीना भट्टाचार्जी और हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला शामिल है । अब देखना यह की इनके अलावा कौन से सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट शो में नजर आयगे ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…