बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर आज यानी 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण बॉलीवुड की शानदार फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी है वही अपनी फिल्मों के जरिए करण ने बॉलीवुड को कई स्टार्स दिए हैं। करण बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकर्स में से एक हैं और बेहद शानदार, आलीशान जिंदगी जीते हैं तो आइए आज करण के जन्मदिन पर जानते है उनकी कुल नेटवर्थ और लाइफस्टाइल।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की कुल संपत्ति रिपोर्ट के अनुसार 200 मिलियन डॉलर यानि करीब 1400 करोड़ रुपये है। वही रिपोर्ट के मुताबिक करण एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वही करण सालाना 100 करोड़ तक की कमाई करते हैं। मशहूर निर्माता फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्टार में भी शामिल हैं।
फिल्म मेकिंग के सिवा करण नॉर और टाटा जैसी बड़ी कंपनी की एड का भी हिस्सा हैं और प्रति एड करण 2 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। इसके सिवा करण जौहर ने अपनी नेटवर्थ से 480 करोड़ की पर्सनल इन्वेस्टमेंट कर रखी है. करोड़ों की कमाई करने वाले करण फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले स्टार में भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार करण करीब 23 करोड़ रुपए टैक्स चुकाते हैं।
फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2010 में मुंबई के कार्टर रोड पर सी फेस 8000 वर्ग फुट का डुप्लेक्स खरीदा था इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये स्क्वायर फुट है। करण ने जब ये घर खरीदा था तब इसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये थी। है। इसके सिवा करण जौहर का एक और घर मुंबई के मालाबार हिल्स में है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है।
करण जौहर को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. करण के पास बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास और करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज मेबैक आदि समेत करीब 8 करोड़ तक गाड़ियों का कलेक्शन है. करण की गुच्ची, प्राडा, लुई वितों, डोलची गबाना, वर्साचे पसंदीदा ब्रांड्स में से हैं.
निर्देशक बनने से पहले करण ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत साल 1989 में दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक ‘इंद्रधनुष’ से की थी इसमें करण ने श्रीकांत का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1995 में करण ने बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ से अपना डेब्यू किया।
इसके बाद करण जौहर ने साल 1998 में आयी शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी. करण ने फिल्म निर्देशन के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी कदम रखा उन्होंने बॉलीवुड की कल हो ना हो, काल ,अग्निपथ, ये जवानी है दीवानी, टू स्टेटस, राजी, केसरी, गुड न्यूज जैसे कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. करण ने फिल्मों के सिवा टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले खुद के मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ को होस्ट किया है वही करण ने टीवी की पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को भी होस्ट किया है. इसके सिवा करण ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जज भी किया है.
आपको बता दे कि करण जौहर अविवाहित है लेकिन वो दो बच्चों के पिता है. साल 2017 में करण सरोगेसी के जरिये पिता बने हैं। करण का एक बेटा जिसका नाम यश और एक बेटी जिसका नाम रूही है.
जल्द ही करण जौहर की बतौर निर्देशक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बड़े पर्दे पर आने वाली है. वही बतौर निर्माता करण की गोविंदा नाम मेरा, ब्रह्मास्त्र, लाइगर, जुग जुग जियो, दोस्ताना 2 आदि कई फिल्मे जल्द ही आने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…