Entertainment News

महेश बाबू को बॉलीवुड नहीं कर सकता अफोर्ड, करोडो में है उनकी फीस जानिए कुल नेटवर्थ

भारतीय सिनेमा में इन दिनों साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में तकरार देखने को मिल रही है. इसी बीच तेलुगू के लोकप्रिय अभिनेता महेश बाबू ने हाल ही में हिंदी फिल्मों में काम करने पर लेकर एक बयान देते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। इसलिए मैं वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।” महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। महेश बाबू पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को टक्कर देते है. तो आइये आज जानते है महेश बाबू की कमाई कितनी है और उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है.

Mahesh babu’s income and total net worth

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर है. उनकी फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा देती है. ऐसे में महेश बाबू साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, महेश बाबू एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस को बढ़ा दिया है और अब वो एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये फीस लेते है. वही रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश बाबू की कुल संपत्ति 32 मिलियन डॉलर है इंडियन करेंसी के अनुसार महेश बाबू की कुल नेट वर्थ लगभग 244 करोड़ रुपये है.

वही महेश बाबू की ज्यादातर कमाई फिल्मों के जरिए होती है. फिल्मों के अलावा वो विज्ञापन भी करते हैं, जिसके लिए करोड़ों रुपये फीस लेते है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपनी इनकम का 30 फीसदी हिस्सा चैरिटी में देते हैं. महेश बाबू अपने अभिनय के सिवा सामाजिक कार्यों के चलते फैंस के दिलों में बसे हुए है. महेश बाबू ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक-एक गांव गोद लिया हुआ है, इन गांव का नाम सिद्धापुरम और बुर्लीपालेम है. महेश बाबू अपनी कमाई से इन दोनों गांव के लोगों का ध्यान रखते हैं. इसके सिवा, महेश बाबू हील-ए-चाइल्ड नाम की संस्था से जुड़े हुए हैं. यह संस्था उन बच्चों के जीवन को बचाने का काम करती है जिनका परिवार मेडिकल खर्च नहीं उठा पाते है.

Mahesh babu’s car collection

महेश बाबू का हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है, जिसमें स्विमिंग पूल और कई एकड़ में फैला हुआ गार्डन भी है। वही इस घर में मौजूद एक-एक चीज बेशकीमती है। ये बंग्ला लग्जरी चीज़ो से भरा हुआ है, वही इस बंगले की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये बताई जाती है.

वही महेश बाबू को महंगी गाड़ियों का शौक है उनके पास एक से बढ़ कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है. उनके कार कलेक्शन में 1.47 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर V8,  2.40 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 1.35 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, 90 लाख की एसयूवी जैसी कई गाड़ियां शामिल है. इसके सिवा महेश बाबू के पास अपनी एक वैनिटी वैन भी है, यह वैनिटी वैन लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं. बताया जाता है कि इस वैनिटी की कीमत 6 करोड़ रुपये है.

आपको बता दे कि महेश बाबू ने महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। महेश बाबू जल्द ही फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ में नज़र आएंगे. ये फिल्म का यानी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Mahesh babu’s family

वही बात करे अगर पर्सनल लाइफ की तो महेश बाबू ने एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से चार सालों तक डेट करने के बाद साल 2005 में शादी की थी. कपल का एक बेटा गौतम और बेटी सितारा है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago