गुम है किसी के प्यार में छोटे पर्दे का दर्शकों के बीच पसंदीदा टीवी सीरियल है. इस शो में दिखाए जा रहे लव ट्रायंगल को दर्शक खूब पसंद करते है. इस सीरियल के मुख्य किरदार एसीपी विराट चव्हाण, सई जोशी और पाखी हैं जो इस टीवी शो की जान हैं. तो आइये आज हम इस शो में नज़र आ रहे स्टार कास्ट के असली परिवार के बारे में जानते है.
एक्टर नील भट्ट टीवी का जाना माना नाम है, नील भट्ट इस सीरियल में मुख्य किरदार एसीपी विराट चव्हाण की भूमिका निभा रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. नील के परिवार में उनके माता, पिता और बहन है. नील के पिता एक लॉयर हैं. वही हाल ही में नील ने गुम है किसी के प्यार में उनकी को स्टार रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से शादी रचाई है.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या शर्मा पाखी यानी पत्रलेखा का किरदार निभाती हैं. स्वीट सी दिखने वाली ऐश्वर्या टीवी इंडस्ट्री की टॉप वैंप्स में शुमार हैं. ऐश्वर्या की फैमिली में उनके माता, पिता और एक भाई है. वही आपको बता दे की ऐश्वर्या ने अपने को स्टार नील भट्ट को लम्बे समय तक डेट करने के बाद हाल ही में उनसे शादी की है.
एक्ट्रेस आयशा सिंह शो में एसीपी विराट चव्हाण की पत्नी सई में किरदार में नज़र आ रही है. आयशा ने साल 2015 में डोली अरमानों की में रति सिन्हा का किरदार निभा कर अपना डेब्यू किया था. आयशा सिंह फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. बात करे उनकी लव लाइफ की तो 24 साल की आयशा सिंह फ़िलहाल सिंगल हैं.
शैलेश दातर गुम है किसी के प्यार में शो में निनाद चव्हाण का किरदार निभा रहे है. शैलेश मराठी थिएटर और कई टेलीविजन शो भी कर चुके हैं. शैलेश ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने माता-पिता के पसंद की एक लड़की से शादी कर ली थी जिससे उनके दो बच्चे हैं और उनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहती है.
गुम है किसी के प्यार में विराट के भाई मोहित का किरदार निभा रहे एक्टर आदिश वैद्य है. आदिश वैद्य के परिवार में उनके माता, पिता और छोटा भाई है. वही कुछ खबरों की माने तो वह अभी सीक्रेटली एक्ट्रेस रेवती लेले के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि आदिश ने अपने रिलेशन को ऑफिशियली नहीं बताया है।
टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा किशोरी शहाणे गुम है किसी के प्यार में किशोरी भवानी का किरदार निभाती हैं। किशोरी शहाणे जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर दीपक बलराज विज की पत्नी है. वही इस कपल का एक बेटा बॉबी विज है.
शो में दिव्यानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मिताली नाग टीवी का जाना माना चेहरा है. मिताली नाग ने इंटीरियर डिजाइनर संकल्प परदेशी से शादी रचाई है और इस कपल का एक बेटा है जिसका नाम रुद्राक्ष है.
गुम है किसी के प्यार में डॉक्टर पुलकित का किरदार निभाने वाले यश पंडित बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। यश पंडित जामी-मानी बॉलीवुड सिंगर सिस्टर्स श्रद्धा पंडित और श्वेता पंडित के भाई हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…