Entertainment News

जानिए टीवी शो गुम है किसी के प्यार में स्टार कास्ट का असली परिवार

गुम है किसी के प्यार में छोटे पर्दे का दर्शकों के बीच पसंदीदा टीवी सीरियल है. इस शो में दिखाए जा रहे लव ट्रायंगल को दर्शक खूब पसंद करते है. इस सीरियल के मुख्य किरदार एसीपी विराट चव्हाण, सई जोशी और पाखी हैं जो इस टीवी शो की जान हैं. तो आइये आज हम इस शो में नज़र आ रहे स्टार कास्ट के असली परिवार के बारे में जानते है.

नील भट्ट (Neil Bhatt)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Neil Bhatt real family

एक्टर नील भट्ट टीवी का जाना माना नाम है, नील भट्ट इस सीरियल में मुख्य किरदार एसीपी विराट चव्हाण की भूमिका निभा रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. नील के परिवार में उनके माता, पिता और बहन है. नील के पिता एक लॉयर हैं. वही हाल ही में नील ने गुम है किसी के प्यार में उनकी को स्टार रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से शादी रचाई है.

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Bhatt)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Aishwarya Sharma’s real family

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या शर्मा पाखी यानी पत्रलेखा का किरदार निभाती हैं. स्वीट सी दिखने वाली ऐश्वर्या टीवी इंडस्ट्री की टॉप वैंप्स‌ में शुमार हैं. ऐश्वर्या की फैमिली में उनके माता, पिता और एक भाई है. वही आपको बता दे की ऐश्वर्या ने अपने को स्टार नील भट्ट को लम्बे समय तक डेट करने के बाद हाल ही में उनसे शादी की है.

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Ayesha Singh’s real family

एक्ट्रेस आयशा सिंह शो में  एसीपी विराट चव्हाण की पत्नी सई में किरदार में नज़र आ रही है. आयशा ने साल 2015 में डोली अरमानों की में रति सिन्हा का किरदार निभा कर अपना डेब्यू किया था. आयशा सिंह फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. बात करे उनकी लव लाइफ की तो 24 साल की आयशा सिंह फ़िलहाल सिंगल हैं.

शैलेश दातर (Shailesh Datar)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Shailesh Datar’s real family

शैलेश दातर गुम है किसी के प्यार में शो में निनाद चव्हाण का किरदार निभा रहे है. शैलेश मराठी थिएटर और कई टेलीविजन शो भी कर चुके हैं. शैलेश ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने माता-पिता के पसंद की एक लड़की से शादी कर ली थी जिससे उनके दो बच्चे हैं और उनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहती है.

आदिश वैद्य (Adish Vaidya)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Adish Vaidya’s real family

 गुम है किसी के प्यार में विराट के भाई मोहित का किरदार निभा रहे एक्टर आदिश वैद्य है. आदिश वैद्य के परिवार में उनके माता, पिता और छोटा भाई है. वही कुछ खबरों की माने तो वह अभी सीक्रेटली एक्ट्रेस रेवती लेले के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि आदिश ने अपने रिलेशन को ऑफिशियली नहीं बताया है।

किशोरी शहाणे (Kishori Shahane)

टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा किशोरी शहाणे गुम है किसी के प्यार में किशोरी भवानी का किरदार निभाती हैं। किशोरी शहाणे जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर दीपक बलराज विज की पत्नी है. वही इस कपल का एक बेटा बॉबी विज है.

मिताली नाग (Mitali Nag)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Mitali Nag’s real family

शो में दिव्यानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मिताली नाग टीवी का जाना माना चेहरा है. मिताली नाग ने इंटीरियर डिजाइनर संकल्प परदेशी से शादी रचाई है और इस कपल का एक बेटा है जिसका नाम रुद्राक्ष है.

यश पंडित (Yash Pandit)

Tv show ghum hai Kisikey pyaar mein star cast Yash Pandit’s real family

गुम है किसी के प्यार में डॉक्टर पुलकित का किरदार निभाने वाले यश पंडित बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। यश पंडित जामी-मानी बॉलीवुड सिंगर सिस्टर्स श्रद्धा पंडित और श्वेता पंडित के भाई हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago