Entertainment News

जानें मिस यूनिवर्स विजेता को ताज के अलावा कौन-कौन सी लग्जरी सुविधाएं मिलती है

21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की बेटी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर पूरे देश को खुश होने का मौका दिया है. मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को मिला है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं। हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने खूबसूरत ताज पहनाया था. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की जो सुंदरी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतती है उससे क्या सुविधाएं मिलती है.

Know what other luxury facilities the Miss Universe winner gets apart from the crown

ताज (Crown)

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुंदरियों को ताज पहनाया जाता है. वही मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदला जाता है. साल 2021 की मिस यून‍िवर्स रही हरनाज संधू ने अब तक का सबसे महंगे ताज पहना है. इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37,8790, 000 रुपये यानी 37 करोड़ रुपये से अधिक है. यह ताज प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है. इस ताज को 18 carat गोल्ड, 1770 डायमंड्स, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है से तैयार किया गया है. ताज में पत्त‍ियों, पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइन, सात महाद्वीपों के समुदायों को रिप्रेजेंट करते है.

वही आपको बता दे कि मिस यूनिवर्स अपना क्राउन एक साल या सिर्फ तब तक ही अपने पास रख सकती हैं जब तक नई मिस यूनिवर्स ना चुन ली जाए. उसके बाद उन्हें वो क्राउन ऑर्गनाइजेशन को लौटाना होता है.

स्कॉलरशिप (Scholarship)

मिस यूनिवर्स बनी सुंदरियों को एक स्कॉलरशिप भी दी जाती है ये स्कॉलरशिप न्यूयार्क फिल्म एकेडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती है.

प्राइस मनी (Prize money)

मिस यून‍िवर्स ऑर्गेनाइजेशन कभी मिस यून‍िवर्स की प्राइज मनी का खुलासा नहीं करता है, पर बताया जाता है कि ये लाखों रुपये का इनाम होता है.  

सैलरी (Salary)

रिपोर्ट्स के माने तो मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए सैलरी भी दी जाती है और ये सैलरी डॉलर में दी जाती है.

न्यूयॉर्क में घर (New York Apartment)

इसके सिवा मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट भी दिया जाता है. इस दौरान खाने-पीने से लेकर ट्रैवलिंग तक किसी भी चीज का खर्च मिस यूनिवर्स को नहीं करना पड़ता.

स्पेशल अलाउंस (Special Allowance)

मिस यूनिवर्स बनने के बाद दुनियाभर में सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता है. इसके लिए मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर ट्रेवल अलाउंस देते हैं.

मिस यून‍िवर्स को अस‍िस्टेंट्स और मेकअप आर्ट‍िस्ट्स की एक टीम दी जाती है. एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्किनकेयर आद‍ि की सुविधाएं दी जाती है.

वही मिस यून‍िवर्स को ये लग्जरी चीज़ो के साथ बड़ी ज‍िम्मेदारी भी दी जाती है. उन्हें इवेंट्स, पार्टी, चैर‍िटी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यून‍िवर्स ऑर्गेनाइजेशन की बतौर चीफ एंबेसडर जाना होता है.  

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago