Entertainment News

जानिए कहां है स्लमडॉग मिलियनेयर के चाइल्ड आर्टिस्ट

साल 2008 में डैनी बॉयल निर्देशित  मुंबई की झुग्गियों के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ आयी थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने सात श्रेणियों में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया था. फिल्म में दो मेन लीड चाइल्ड आर्टिस्ट अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल और रूबीना अली थी. इस फिल्म को आये 14 साल हो गए है वही अब ये चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े हो गए है तो आइये आज जानते है बड़े होने के बाद ये चाइल्ड आर्टिस्ट क्या कर रहे है.

अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल (Azharuddin Mohammed Ismail)

Know where is Azharuddin Mohammed Ismail child artist of Slumdog Millionaire

महज 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल ने फिल्म में सलीम मलिक का किरदार निभाया था। इस फिल्म को काफी सफलता मिली थी जिसके बाद अजहरुद्दीन की जिंदगी काफी बदल गई थी। अजहरुद्दीन झुग्गियों में रहा करते थे लेकिन फिल्म के बाद उन्हें जय हो ट्रस्ट की ओर से फ्लैट मुहैया कराया गया था। फिल्म रिलीज होने के करीब एक साल बाद ही अपने पिता को खो दिया था और कुछ सालों बाद ही अजहर को मिली शोहरत फीकी हो गई थी। इसकी वजह से कुछ सालों बाद आर्थिक दिक्कतों का सामना करने की वजह से ट्रस्ट द्वारा सांताक्रुज वेस्ट में अनुराग प्लाजा में 250 स्क्वायर फीट का 49 लाख का मिला फ्लैट बेच कर नौपाडा इलाके की एक झुग्गी में चला गया था. अजहर कोई बिजनेस करना चाहते थे वो नहीं चला और जिसके बाद वो गलत संगत में पड़ गया और ड्रग्स लेने लगे. जिस वजह से उनकी सेहत ख़राब हो गयी थी और उनके बचे सभी पैसे उनके इलाज में ही लग गए थे.

रुबीना अली (Rubina Ali)

Know where is Rubina Ali child artist of Slumdog Millionaire

इस फिल्म की दूसरी मेन कलाकार थी रूबीना अली जिन्होंने फिल्म में लतिका का रोल प्ले किया था. इस फिल्म से रुबीना को काफी फेम मिला था लेकिन ये फेम कुछ ही समय का था. इस फिल्म के लिए रुबीना को स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिल्म की पॉपुलैरिटी के साथ रुबीना की भी पॉपुलैरिटी बढ़ी थी. जय हो ट्रस्ट ने रुबीना को उस समय रहने के लिए घर दिया थे और उनकी पढ़ाई का खर्च उठाया था. वही अब फिल्म के इतने सालो बाद रुबीना तकरीबन 22 साल की हैं और एक बिजनेसवुमन बन चुकी है. रुबीना अब मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी है. रुबीना नालासोपारा में खुद का पार्लर चलाती हैं और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago