Entertainment News

जानिए कौन हैं अंकिता लोखंडे के होने वाले पति विक्की जैन

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए है. हाल ही में राजकुमार राव, पूजा बनर्जी और श्रद्धा आर्या ने शादी रचाई है. वही कई सेलेब्स ऐसे है जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है इस लिस्ट में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शामिल है. अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लेने वाली है. अंकिता ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Know who is Ankita Lokhande’s would be husband Vicky Jain

रिपोर्ट्स की माने तो अंकिता लोखंडे 12, 13 या 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. अंकिता टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस है वही विक्की जैन बिजनसमैन है तो आइये आज अंकिता के होने वाले दूल्हे विक्की जैन के बारे में जानते है. विक्की जैन रायपुर के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते है. विक्की जैन का असली नाम विकास कुमार जैन है।

 विक्की जैन ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है और फिर सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके साथ ही विक्की के पास एमबीए की डिग्री है. विक्की जैन अपने परिवार का ही बिज़नेस सँभालते है. विक्की कोयले के बिजनेस में जुड़ है और साल 2008 में ‘महावीर कोल वॉशरीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के एमडी बन गए है. विक्की महावीर इंस्पायर ग्रुप के भी को-ओनर हैं। यह ग्रुप कोयले, वॉशरी, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और डायमंड तक व्यापार में शामिल है. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार, विक्की जैन बॉक्स क्रिकेट लीग टीम ‘मुंबई टाइगर्स’ के भी को-ओनर भी हैं।

Ankita Lokhande and Vicky Jain is all set to marry

अंकिता और विक्की ने करीब 3 सालो तक एक दूसरे को डेट किया और 3 साल डेटिंग के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है. विक्की जैन से पहले अंकिता, दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं. सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता डिप्रेशन में चली गयी थी तब विक्की जैन ने अंकिता का बहुत साथ दिया था. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ही हुई थी। इसके बाद दोनों कई बार मिले और फिर दोनों को प्यार हो गया.

दोनों की शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. जिसकी कुछ तस्वीरें भी समाने आयी थी और वही दोनों की शादी का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago