Entertainment News

जाने कौन है जीतेन्द्र कुमार जिनके साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना लीग से हट कर फिल्मो में अपने रोल के लिए जाना जाते है फिर वह ‘विक्की डोनर’ हो, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बधाई हो’ या ‘आर्टिकल 15’ हो। आयुष्मान की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ड्रीम गर्ल भी दर्शको को काफी पसंद आ रही है।

एक बार फिर आयुष्मान लीग से हट कर नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं।  आयुष्मान आनंद राय की शुभ मंगल ज्यादा सावधान में दिलचस्प रोल निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2016 की हिट शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है।  आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार गे किरदार निभाएंगे। इस फिल्म का प्रोमो आयुष्मान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है जो काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म का प्रोमो आते ही चर्चा शुरू हो गई है कि फिल्म में आखिर आयुष्मान किस लड़के के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। तो आइये जानते हे उस एक्टर के बारे में जो फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरस्ट के रूप में नजर आयगे ।

Ayushmann Khurana at ‘Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie set

इस एक्टर का नाम जितेंद्र कुमार है जो एक यूट्यूब स्टार हैं।जितेंद्र कुमार अलवर (राजस्थान) के खैरथल के रहने वाले हैं।  वो आईआईटी इंजीनियर हैं।  उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजिनियर की पढ़ाई की है। जीतेन्द्र ने आईआईटी खड़गपुर में हिंदी टैक्नोलॉजी ड्रामैटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई स्टेज ड्रामे किए हैं।

यहीं जितेंद्र की राइटर बिस्वापति सरकार से उनकी मुलाकात हुई. बिस्वापति सरकार ने ही इन्हें द वायरल फीवर (टीवीएफ) में शामिल होने के लिए इंवाइट किया। हालाकिं शुरुआत में एक्टिंग नहीं मिलने पर जितेंद्र टीवीएफ से लौट गए और जॉब करना शुरू किया पर एक्टिंग के शौक के कारण जॉब में मन नहीं लगा।   2013 में जीतेन्द्र ने फिर TVF ज्वाइन कीऔर  फिर कभी पीछे मुद कर नहीं देखा ।

जीतेन्द्र ने 2008 में आई फिल्म ‘द वेंडनेसडे’ में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया था। 2019 में वह श्वेता त्रिपाठी के साथ एक फिल्म गान केस में नजर आए हैं।

जीतेन्द्र कॉलेज के दिनों से शाहरुख खान के फैन हैं। वह नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन की भी मिमिक्री करते हैं।जीतेन्द्र कई सारी  वेब सीरीज में भी नजर आ चुके है जिनमे परमानेन्ट रूममेट्स, कोटा फैक्टर शामिल है ।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान के नए प्रोमो ने साफ कर दिया कि इससे दर्शकों को कॉमेडी के साथ समलैंगिकता पर एक अहम मैसेज भी दिया जाएगा।

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

22 घंटे ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

5 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago