बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ भारत में सबसे पॉपुलर चैट शो में से एक है. वही हाल ही में इस चैट शो का नया सीजन 7 शुरू हुआ है. अभी तक इस शो के तीन एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो चुके हैं. शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री केस कई बड़े सेलेब्स आते है और चिट चैट करते हुए कई राज़ खोलते है. दर्शकों को ये शो काफी पसंद आता है. वही शो में चिट चैट के सिवा रैपिड फायर और अन्य गेम खेली जाती है, वही इसे जीतने पर करण एक जबरदस्त हैंपर गिफ्ट देते हैं।
कॉफी विद करण शो में आने वाले सेलेब्स करण द्वारा दिए जाने वाले हैंपर को पाने की चाह रखते है. ये हैंपर काफी एक्सपेंसिव होता है और उसमे कई तरह की कीमती चीज़े होती है. वही फैंस भी ये जाने के लिए काफी एक्साइटेड होते है कि उस हैंपर में आखिर है क्या तो आइये आज जानते है ‘कॉफी’ हैंपर में क्या क्या चीजें शामिल हैं.
इस हैंपर में कई एक्सपेंसिव चीजों को शामिल किया है. इसमें गोल्ड जूलरी, आईफोन, आईपैड, चॉकलेट, ब्यूटी प्रोडक्ट, एक स्पीकर, कॉफी मग, जो मलोन की कैंडल्स, कॉफी मशीन और आजियो की लक्स गुडीज शामिल हैं. अभी तक सीजन 7 में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु आ चुके है और कई राज़ खोल चुके है.
वही खबरों के अनुसार इस शो के लिए दिग्गज फिल्म निर्माताओं संजय लीला भंसाली और एसएस राजामौली को भी आमंत्रित किया गया है. वही इस शो के आने वाले एपिसोड में वरुण धवन ,विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अनिल कपूर, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, और कियारा आडवानी, रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई सितारें चिट चैट करते नज़र आ सकते है.
आपको बता दे कि करण जौहर के कॉफी विद करण की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. शुरुआत से लेकर आज सीजन 7 तक हर साल इस शो की पॉपुलैरिटी बढ़ी ही है. शो को आखिरी बार साल 2019 में देखा गया था वही अब लम्बे इंतज़ार के बाद एक बार फिर शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. आपको बता दे कि रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर कॉफी विद करण के एक एपिसोड के लिए 1-2 करोड़ चार्ज कर रहे हैं वही हर सीजन में इस शो के कम से कम 20 एपिसोड करण होस्ट करते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…