Entertainment News

महेश बाबू संग डेब्यू कर, बॉलीवुड की इन फिल्मों से कृति सेनन ने फैन्स को बनाया दिवाना

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना यानी 27 जुलाई को अपना 31 वां जन्मदिन मना रही है. कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपना खूब नाम कमाया है. कृति सेनन ने अपने करियर की करियर की शुरुआत बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से की थी. कृति ने अपने करियर में कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है. वही कृति ने अपने पहली फिल्म साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ की थी. जिसके बाद कृति ने बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था. कृति ने बॉलीवुड में कई अच्छी फिल्मे की है जिनसे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी है तो आइये जानते है कृति की कुछ बेहतरीन फिल्मे.

मिमी (Mimi)

Kriti Sanon wins heart of fans by her movie Mimi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म मिमी हाल ही में कल यानी 26 जुकी को अपनी रिलीज़ डेट 30 जुलाई से चार दिन पहले रिलीज़ कर दी गयी है. इस फिल्म में कृति लीड रोल में सरोगेट मदर के किरदार में नज़र आयी है. इस फिल्म में कृति ने बेहद चैलेंजिंग रोल किया है और उनकी मेहनत फिल्म में सभी को पसंद भी आयी है. इस फिल्म के लिए कृति की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम होगी.

बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi)

Kriti Sanon wins heart of fans by her movie Bareilly Ki Barfi

कृति सेनन स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी साल 2017 में आयी थी. इस फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया था. फिल्म में कृति बिट्टी मिश्रा के किरदार में नज़र आयी थी. फिल्म में कृति ने यूपी के बरेली वाली लड़की के रोल में धमाल मचा दिया था. वही इस फिल्म में कृति के साथ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव नजर आए थे.

राब्ता (Raabta)

Kriti Sanon wins heart of fans by her movie Raabta

बॉलीवुड राब्ता फिल्म में कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने साथ स्क्रीन शेयर की थी. यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित थी इसलिए फिल्म में कृति के दो रूप देखने को मिली थी. यह फिल्म वैसे वो बड़े पर्दे पर ज्यादा चली नहीं लेकिन फैन्स को फिल्म में कृति का अभिनय बेहद पसंद आया था.

लुका छुपी (Luka Chuppi)

Kriti Sanon wins heart of fans by her movie Luka Chuppi

इस लिस्ट में कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी भी शामिल है यह फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में फैन्स को कृति का बेहद अनोखा रूप देखने को मिला था. यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में कृति के साथ कार्तिक आर्यन को डकः फिल्म में दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

पानीपत (Panipat)

Kriti Sanon wins heart of fans by her movie Panipat

साल 2019 में कृति की फिल्म पानीपत भी देखने को मिली थी. इस मल्टी स्टारर फिल्म में कीर्ति सेनन ‘पार्वती बाई’ के दमदार किरदार में दिखाई दी थीं. फिल्म में कृति की एक्टिंग ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया था. वही इस फिल्म में कृति को घुड़सवारी से लेकर तलवारबाजी और युद्ध तक करते देखा गया था जिससे फैन्स काफी इम्प्रेस हुए.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago