टीवी शो कुमकुम भाग्य की फेमस एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पिछले साल नवंबर के महीने में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी वही अब पूजा माँ बन गयी है. पूजा बनर्जी ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी पूजा के भाई ने शेयर की है.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी माँ बन गयी है, पूजा ने मुंबई के एक अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. पूजा और संदीप सेजवाल ने अपने घर में 12 मार्च 2022 को बेटी का स्वागत किया है. खबरों के अनुसार पूजा बनर्जी के भाई नील ने इस बात की जानकारी दी है, वही उन्होंने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद से पूरा परिवार खुश है. नील ने बताया कि संदीप और बेबी की दादी अस्पताल में पूजा के साथ हैं. हम भी बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते और जल्द ही उनसे मिलने जाएंगे।
हाल ही में पूजा ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था जिसकी कई तस्वीरें उन्हें सोशल मीडिया पर फैन्स के सतह शेयर की और फैन्स ने भी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया. आपको बता दे कि पूजा अपने बच्चे के जन्म से पहले तक काम करती रही है. पूजा ने डिलीवरी से पहले 21 फरवरी तक कुमकुम भाग्य में आम किया, 21 फरवरी को शो के सेट पर पूजा का आखिरी दिन था. शो छोड़ने से पहले शो की टीम ने सेट पर पूजा के आखिरी दिन को यादगार बनाया था और उन्हें सरप्राइज दिया था.
वही 25 दिसंबर 2021 को प्रेग्नेंट पूजा बनर्जी के लिए बेबी शॉवर की पार्टी रखी गई थी. अपने बेबी शॉवर के लिए एक्ट्रेस ने पिंक कलर का खूबसूरत गाउन पहना था. पूजा बनर्जी ने गोद भराई की रस्म में पति के साथ शानदार केट काटा और खूब जश्न मनाया था.
‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी पूजा बनर्जी टीवी का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2017 में अपने बचपन के दोस्त और राष्ट्रीय स्तर के तैराक संदीप सेजवाल से शादी की थी और अब कपल ने पैरंटहुड की नई जर्नी शुरू की है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…