टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आलिया का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस शिखा सिंह के घर लॉकडाउन में खुशियों ने दस्तक दी है। शिखा सिंह और उनके पति करण शाह पैरंट्स बन गए हैं। शिखा सिंह ने 16 जून को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया ।
22 अप्रैल को शिखा सिंह ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। शिखा ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय किया था.और लॉक डाउन के कारण फ्लाइट्स बंद होने से उनके पायलट पति घर ही थे जिससे दोनों ने आने वाले बच्चे के लिए खूब तैयारी की।
बेटी के जन्म से शिखा सिंह काफी खुश हैं और उन्होंने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में बताया कि उन्होंने बिटिया का नाम भी तय कर लिया है। शिखा सिंह ने कहा, ‘हम बेटी का नाम अलायना सिंह शाह रख रहे हैं। फरवरी में जब हम मालदीव ट्रिप पर गए थे तो तभी हमने तय कर लिया था कि अगर बेटी हुई तो यही नाम रखेंगे। यह पहली बार था जब हम दोनों किसी एक बात पर राजी हुए हों। जब तक बेटी का जन्म नहीं हुआ था यानी प्रेग्नेंसी के दौरान हम दोनों ही इसे ‘अल’ (Al) बुलाया करते थे।’
शिखा कहती हैं, ‘जब बिटिया के चक्कर में अनगिनत रातों तक जागना पड़ेगा तब शायद जाकर मालूम पड़ेगा कि मैं मां बन गई हूं।’
कोरोनावायरस की महामारी के बीच बच्चे के जन्म को लेकर क्या एहतियात बरतीं और क्या वे डरे हुए थे, इस बारे में पूछे जाने पर शिखा सिंह ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने और करण ने सभी जरूरी सावधानियां बरतीं। हम लगातार मास्क पहनकर रखते थे और सैनिटाइज करते रहते थे। घर का सारा काम भी खुद ही किया। भगवान का शुक्र है कि सबकुछ आसानी से हो गया। बेबी भी आ गया है और हम दोनों भी ठीक हैं। हॉस्पिटल भी हमारा अच्छे से ध्यान रख रहा है। एरिया को बार-बार अच्छी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। लेकिन यहां आसपास सभी को पीपीई किट में देखकर एक अलग सी फीलिंग आ रहा है। बाहरी कोई भी व्यक्ति के आने पर पाबंदी है। मेरे पति करण हमारे साथ रह रहे हैं और ध्यान रख रहे हैं।’
बता दें कि शिखा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल से की थी। इसके बाद इन्हें ‘न आना इस देस लाडो’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाल इश्क’ और महाभारत में देखा गया था. शिखा को एकता कपूर के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य से पहचान मिली। इस शो में शिखा आलिया का रोल प्ले करती हैं।
बेटी के जन्म के बाद भी शिखा शो में काम करने जारी रखेगी पर काम पर लौटने में उन्हें कुछ महीने और लगेंगे। वह बोलीं, ‘जब तक बेबी आसपास है, मुझे नहीं लगता कि मैं बाहर कदम भी रख पाऊंगी।’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…