Kundali Bhagya’s Dheeraj Dhoopar and Vinny Arora to embrace parenthood
ज़ी टीवी पर आने वाला सभी का पसंदीदा शो “कुंडली भाग्य” फेम एक्टर धीरज धूपर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. एक्टर ने हाल ही में शादी के 6 साल बाद पत्नी विन्नी अरोड़ा संग अपनी पहली प्रेगनेंसी की घोषणा की है. जल्द ही विन्नी अरोड़ा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.
धीरज धूपर ने अपने सोशल मीडिया पर पत्नी संग तस्वीर शेयर कर विन्नी अरोड़ा के माँ बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में विन्नी और धीरज एक दूर को लिप किश करते नज़र आये वही विन्नी ने अपने हाथों में सोनोग्राफी की कुछ तस्वीरें पकड़ी हुई थी. तस्वीर शेयर कर धीरज ने लिखा: हम माता पिता बनने वाले है. तस्वीर शेयर कर धीरज ने बताया की उनका पहला बच्चा साल 2022 अगस्त के महीने में जन्म लेने वाला है. धीरज ने लिखा: छोटे से चमत्कार के आने का इंतज़ार कर रहे है अगस्त 2022.
धीरज और विन्नी ने सात सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में धूम धाम से ग्रेट वेडिंग की थी. यह कपल साथ बेहद प्यारा लगता है, साथ ही टीवी के फेवरेट कपल में से एक है. ये कपल पहली बार ज़ी टीवी के शो मात-पिता के चरणों में स्वर्ग के सेट पर मिले थे. सीरियल के सेट पर ही दोनों की एक दूसरे से प्यार हुआ था उसके बाद दोनों ने अपने प्यार को शादी में बदल दिया. फैंस इस जोड़ी को बहुत पसंद करते है और बेहद प्यार देते है. इनकी शादी ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था.
धीरज धूपर ने साल 2009 में प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. टीवी शोज के पहले करन ने 100 से ज्यादा ऐड में भी काम किया है. माता पिता के चरणों में स्वर्ग के सिवा धीरज ज़िन्दगी कहे स्माइल प्लीज, बहने, कुछ तो लोग कहेंगे, ससुराल सिमर का जैसे कई टीवी शो में काम कर चुके है. धीरज को ससुराल सिमर का शो से अधिक पहचान मिली थी. अभिनय के सिवा धीरज कुछ समय के लिए डांस इंडिया डांस शो को होस्ट भी कर चुके है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…