टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फेम स्टार श्रद्धा आर्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा आर्या इसी महीने नेवी बेस्ड लड़के के साथ सात फेरे लेने वाली है.
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या असल ज़िंदगी में दुल्हन बनने वाली हैं. खबरों की माने तो दवा किया गया है कि श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी करने जा रही हैं। हालांकि श्रद्धा आर्या की तरफ से उनकी शादी को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.
श्रद्धा आर्या साल 2019 में रिएलिटी शो नच बलिए में नजर आई थीं. यहां श्रद्धा ने खुलासा किया था कि वो जालंधर बेस्ड बिजनेसमैन आलम मक्कर को डेट कर रही हैं लेकिन नच बलिए 9 में आने के 2 महीने बाद ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. वही इससे पहले श्रद्धा ने साल 2015 में जयंत नाम के NRI से सगाई की थी, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चला और दोनों ने ये रिश्ता खत्म कर दिया. खबरों की मानें तो जयंत ने श्रद्धा से एक्टिंग छोड़ने के लिए कहा था, क्योंकि उन्हें यह पसंद नहीं था कि वो एक्टिंग करें वही जयंत की इस डिमांड के चलते ही श्रद्धा ने उनसे सगाई तोड़ कर अलग होने का फैसला किया था.
श्रद्धा आर्या टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस है कुंडली भाग्य से पहले श्रद्धा मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन कुंडली भाग्य में प्रीता के रोल से श्रद्धा को लोगों का खूब प्यार मिला था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…