सुष्मिता सेन इन दिनों खुद से 10 साल बड़े आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को डेट कर रही है. ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया और कहा वे दोनों अभी सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर जल्द ही शादी भी करेंगे. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी. वही ललित ने सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद कई सेलेब्स, फ्रेंड्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे है.
ललित कुमार मोदी देश के मशहूर बिजनेसमैन और साल 2007 में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की खोज की थी. ललित मोदी करीब 4,555 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है। तो आइए आज जानते हैं सुष्मिता सेन की कुल नेटवर्थ कितनी है।
देश की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। सुष्मिता करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता हर महीने करीब 60 लाख रुपये और सालाना 9 करोड़ रुपये कमाती हैं। वही रिपोर्ट्स के अनुसार सुष्मिता की नेटवर्थ करीब 74 करोड़ रुपए हैं। सुष्मिता एक फिल्म के लिए तकरीबन 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। फिल्मों के सिवा सुष्मिता ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती है और इसके लिए वो करीब 1.5 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
सुष्मिता सेन अभिनय के सिवा तंत्र एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन भी हैं, जिसे उन्होंने साल 2005 में लॉन्च किया था। इसके अलावा सुष्मिता का दुबई में एक ज्वेलरी रिटेल स्टोर भी है, जिसका नाम रिनी ज्वेलरी है स्टोर का नाम सुष्मिता ने अपनी गोद ली हुई बेटी रिनी के नाम पर रखा है।
सुष्मिता के पास मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट है जिसमें वो अपनी गोद ली दो बेटियों के साथ रहती है. सुष्मिता गाड़ियों का बहुत शौक रखती है. सुष्मिता के पास 1.42 करोड़ रुपए की BMW 7 Series 730Ld, BMW X6 है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इसके सिवा सुष्मिता के कार कलेक्शन में करीब 89.90 लाख रुपए की Audi Q7 है और 35 लाख रुपए की Lexus LX 470 भी है।
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। सुष्मिता ने साल 1996 में महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया जिसमें, ‘बीवी नं 1’, ‘फिजा’, ‘आंखें’, ‘मैं हूं ना’ और ‘मैंने प्यार क्यूँ किया?’ जैसी फिल्में शामिल है. साल 2020 में सुष्मिता ने वेब सीरीज ‘आर्या’ से अभिनय इंडस्ट्री में कमबैक किया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…