Entertainment News

मधुबाला संग सालों तक साथ रहने के बाद भी नहीं हुई दिलीप की शादी, आखिरी समय तक सायरा ने दिया साथ

हिंदी सिनेमा में ट्रेजडी किंग नाम से मशहूर दिलीप कुमार का कल यानी 7 जुलाई को निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं हो रही थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही पर 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार के आखिरी समय तक उनकी बेगम सायरा बानो साए की तरह उनके साथ रहीं.

दिलीप कुमार का फ़िल्मी करियर साल 1944 में शुरू हुआ था. इस साल उनकी पहली फिल्म  ‘ज्वार भाटा’ आयी थी, लेकिन यह फिल्म सफल नहीं रही। दिलीप जी की पहली हिट फ़िल्म “जुगनू” थी जी साल 1947 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने दिलीप कुमार को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी. वही दीदार और देवदास जैसी फ़िल्मों में गंभीर किरदार के लिए मशहूर होने के बाद उन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाने लगा था. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो में काम किया था.

Dilip kumar and Madhubala love story

दिलीप कुमार अपने करियर के साथ साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते थे. दिलीप कुमार ने अपनी फैन और बॉलीवुड की हसीन अदाकारा सायरा बानो से शादी की थी. जब सायरा सिर्फ 12 साल की थी तभी से उन्हें दिलीप कुमार पर बहुत बड़ा क्रश था. दिलीप कुमार को सायरा की मासूमियत बेहद पसंद थी जिस वजह से उन्होंने सायरा को प्रपोज़ किया तो सायरा भी अपने सपनों के राजकुमार को मना ही नहीं कर पाई और दोनों ने साल 11 अक्टूबर 1966 को शादी कर ली थी.

लेकिन सायरा से शादी करने से पहले दिलीप कुमार को एक्ट्रेस कामिनी कौशल से प्यार हुआ था. दोनों के बीच प्यार साल 1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद’ के सेट पर शुरू हुआ था यहाँ तक की दोनों शादी की भी प्लानिंग कर रहे थे. दिलीप कुमार को डेट करते समय कामिनी शादीशुदा थी. कामिनी और दिलीप के रिलेशन की खबर जब कामिनी के परिवार वालो को पड़ी तक उनके भाई ने दिलीप कुमार को उनसे दूर रहने के लिए धमकियां दी. जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया.

कामिनी के बाद दिलीप कुमार का दिल एवर ग्रीन एक्ट्रेस मधुबाला पर आया था. मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली बार मुलाकात साल 1951 में ‘तराना’ की सेट पर हुई थी. मधुबाला बहुत खूबसूरत थीं, उनके सभी दिवाने थे। लेकिन जब वह और दिलीप कुमार मिले तो दोनों के बीच एक रिश्‍ता बन गया। दोनों करीब 9 साल तक एक साथ रिलेशनशिप में थे. वही दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की फिल्म मुगल ए आज़म, तराना, संगदिल और अमर में जबरदस्‍त हिट रही.

Dilip Kumar and Madhubala were in relationship for 9 years

दिलीप कुमार मधुबाला से शादी तो करना चाहते थे लेकिन मधुबाला के पिता दिलीप कुमार को कुछ खास पसंद नहीं करते थे. वही कहा जाता है कि जब मुगले आजम की शूटिंग हो रही इस समय दोनों के बीच काफी मनमुटाव हो चुका था मगर दोनों ने साथ ऑनस्क्रीन काम जारी रखा. लेकिन फिल्म मुगल ए आज़म की शूटिंग के दौरान एक सीन में जब सलीम अनारकली को ग़ुस्से में एक थप्पड़ मारना था. इस सीन में दिलीप कुमार ने मधुबाला को काफी ज़ोरदार तमाचा मारा था कि मधुबाला को अपने होश संभालने मे वक्त लग गया था. वहीं सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए थे.

वही दिलीप कुमार की बायोग्राफी में उन्होंने मधुबाला से अपने रिश्ते को लेकर बताया कि ‘हम फिल्म मुगल ए आजम के लिए पर्दे पर अमर प्रेम निभा रहे थे, तभी असल जिंदगी में हमारे रिश्ते खत्म हुए. फिल्म आधी ही बन पाई थी और हालत ये थी कि हम आपस में बात तक नहीं करते थे. मधुबाला के सिवा वैजयंती माला के साथ भी दिलीप कुमार का नाम जुड़ा था. लेकिन शादी उन्होंने सायरा बानो से की. जब दिलीप ने शादी की थी तब वह 44 साल के और सायरा 22 साल की थीं.

Dilip Kumar and Saira Banu, A love story for the ages

शादी के कुछ साल बाद 1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं। बहुत दुख की बात है कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आठवें महीने में सायरा जी का बच्चा पेट में ही मर गया था इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं. जिसके बाद बच्चे की चाह में दिलीप कुमार ने साल 1980 में आसमा रहमान से शादी की लेकिन साल 1983 की जनवरी में दोनों का तलाक हो गया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago