Entertainment News

लियो कल्याण से करण जौहर तक ये सेलेब्स है समलैंगिक, इंडस्ट्री में खूब कमाया नाम

बॉलीवुड इंडस्ट्री ग्लैमरस इंडस्ट्री में से एक है. बॉलीवुड में एक्टर्स, निर्माताओं, कोरियोग्राफरों, फैशन डिजाइनरों, गायकों और फिल्म उद्योग से जुड़े अन्य लोगों के बिना ये इंडस्ट्री अधूरी है. यहां कई तरह के लोगों के होने से उनके यौन रुझान भी अलग अलग होते है. इंडस्ट्री में कई समलैंगिक हस्तियां है. वही इन्होने खुल कर अपनी समलैंगिकता को स्वीकार किया है. ये समलैंगिक हस्तियां इस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर भी है. तो आइये आज जानते है इंडस्ट्री में कौन कौन से सेलेब्स समलैंगिक है.

लियो कल्याण (Leo Kalyan)

Gay celebrity Leo Kalyan earned a lot fame in the industry

हाल ही में हुई सोनम कपूर की गोद भराई के बाद एक सिंगर खूब चर्चा में बना हुआ है. सोनम कपूर के बेबी शावर को शानदार बनाने के लिये ब्रिटिश-पाकिस्तानी गायक लियो कल्याण को बुलाया गया था. लियो सिंगर होने के सिवा सॉन्ग राइटर, मॉडल और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. लियो कल्याण एक गे आर्टिस्ट हैं जो अपनी आवाज़ के लिए काफी प्रसिद्ध है.

करण जौहर (Karan Johar)

Gay celebrity Karan Johar earned a lot fame in the industry

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता/निर्देशक करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक हैं. करण बॉलीवुड स्टार किड के गॉडफादर भी हैं. करण निर्माता और निर्देशक उद्योग में सबसे सफल समलैंगिक हस्तियों में से एक हैं. वही करण जौहर ने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ के रिलीज होने के बाद इशारों-इशारों में ही इस बात को स्वीकार किया था कि वह समलैंगिक हैं।

सुशांत दिवगीकर (Sushant Divgikar)

Gay celebrity Sushant Divgikar earned a lot fame in the industry

सुशांत दिवगीकर एक भारतीय मॉडल, अभिनेता, कलाकार, गायक और वीजे हैं. सुशांत कई टेलीविजन शो और फिल्मों में दिखाई दे चुके है. सुशांत समलैंगिक है, वही उन्हें साल 2014 में मिस्टर गे इंडिया के नाज़ से नवाज़ा जा चुका है.

इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)

Gay celebrity Imam Siddiqui earned a lot fame in the industry

रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन छह में नज़र आए फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी ने इस शो में इस बात को स्वीकार किया था कि वह एक गे हैं। हालांकि बाद में, उन्होंने अपना बयान बदल दिया और कबूल किया कि वह गे नहीं है।

रोहित वर्मा (Rohit Verma)

Gay celebrity Rohit Verma earned a lot fame in the industry

रियलिटी शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में नज़र आ चुके मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा भी समलैंगिक है. रोहित वर्मा ने खुद समलैंगिक होने की बात कबूल की थी. रोहित जूम टीवी पर अपना फैशन शो ‘स्टाइल स्ट्रिप’ होस्ट कर चुके है. वह न केवल एक सफल फैशन डिजाइनर बल्कि एक वास्तुकार भी हैं।

विक्रम सेठ (Vikram Seth)

Gay celebrity Vikram Seth earned a lot fame in the industry

‘ए सूटेबल बॉय’ के लोकप्रिय लेखक विक्रम सेठ भी समलैंगिक है और उन्होंने खुले तौर पर इस बात का खुलासा भी किया है. विक्रम को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। साल 2007 में, विक्रम को भारत सरकार ने देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था.

रोहित बल (Rohit Bal)

Gay celebrity Rohit Bal earned a lot fame in the industry

रोहित बल दिल्ली बेस्ड मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. रोहित ने इस बात को खुले रूप से स्वीकार किया है कि वह एक गे हैं. वही खबरों के अनुसार रोहित ललित तेहलान नाम एक मॉडल के साथ तीन साल तक रिलेशन में रह चुके है.

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

4 सप्ताह ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago