Lisa Haydon is going to be mother for the third time, announced when she will give birth to a child
इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री तक कई सेलेब्स ऐसी है जो जल्द ही माँ बनने वाली है और अपने प्रेगनेंसी टाइम को एन्जॉय कर रही है. वही हाल ही में अब ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की एक्ट्रेस लीसा हेडल ने अपनी थर्ड प्रेगनेंसी अनाउंस की है. ये खुशखबरी लीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी.
लीज़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने ये अनाउंस किया है कि वो तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द उनके घर जल्द ही एक और नन्हा मेहमान आने वाला है. इसके साथ ही लीसा ने यह भी बताया की उनका ये बेबी जून में आने वाला है. लिसा की शेयर की वीडियो में उनके बेटे जैक भी नज़र आए थे, जो घर में एक और बेबी आने की न्यूज़ से काफी खुश दिख रहे थे.
वीडियो में दिख रहा है कि लीसा वीडियो शूट कर रही होती हैं तभी जैक वहां आता है, लीसा जैक से कहती हैं ‘सबको बताओ मम्मी के टमी में क्या है’। इसके बाद जैक फुल एक्साइटमेंट के साथ बताता है ‘इसमें बेबी सिस्टर है’. वीडियो शेयर कर लीसा ने कैप्शन में लिखा: #3 जून में इस दुनिया में आ रहा है’. लीसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही फ्रेंड्स और फैंस लीसा को इस खुशखबरी की बधाइयाँ दे रहे है.
साथ ही आपको बता दें की लीसा हेडन और डिनो लालवानी ने साल 2016 में शादी की थी और 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे जैक का स्वागत किया। वही लीसा ने अपने दूसरे बेटे को पिछले साल 2020 जनवरी में जन्म दिया था. अब लीज़ा अपने तीसरी बच्चे को इस महीने जून में जन्म देने वाली है.
लीसा हेडन को क्वीन, रास्कल्स, आयशा, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय के जरिए काफी पॉपुलरटी मिली थी। उन्होंने वेब शो द ट्रिप में अभिनय किया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…